

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,371 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कुल एक्टिव मामले घटकर 62,271 रह गए हैं. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रदेश में रिकवरी दर भी बढ़कर 95 प्रतिशत तक पहुंच गई है.
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 3,58,243 टेस्ट किए गए हैं. जो देश में किसी भी राज्य द्वारा एक दिन में किए जाने वाली जांच में सर्वाधिक है. वहीं अब तक प्रदेश में कुल 47720695 टेस्ट किए जा चुके हैं. अब तक 13400000 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई जा चुकी है.
जबकि 3379000 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई है. उन्होंने बताया एक्टिस केस की संख्या 62,271 रह गई है. जो पीक (3,10,783) से 80% घट गया है. उन्होंने कहा कि निगरानी टीमें लगभग 97,000 राजस्व गांवों में घर-घर जा रही हैं. आज का पॉजिटिविटी रेट 1% से भी घट गया है. पिछले सालभर का औसत पॉजिटिविटी रेट 3.5% रह गया है.
सरकारी अस्पतालों में नियुक्तियों में आई तेजी, 20 दिनों में 2728 की विभिन्न पदों पर हुई भर्ती
1 जून से 18+ का वैक्सीनेशन
यूपी में वैक्सीनेशन को लेकर सरकार सख्त है. सीएम योगी के निर्देश के अनुसार, 1 जून से प्रदेश के सभी 75 जिलों में टीकाकरण की शुरुआत होने वाली है. सभी जिला मुख्यालयों में वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया जा रहा है. वहीं, बताया जा रहा है कि जिन जिलों में ज्यादा संक्रमण है, वहां ग्रामीण क्षेत्रों में भी वैक्सीन लगाई जाएगी.
SGPGI डायरेक्टर आरके धीमान का बड़ा बयान- ‘ब्लैक फंगस नाम की नहीं होती कोई चीज’
सरकारी कर्मचारियों के लिए लगेंगे वैक्सीनेशन कैंप
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों, मीडिया और ज्यूडीशरी कर्मियों के लिये सभी ज़िलों में अलग से व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. अब तक मीडियाकर्मियों और ज्यूडिशियरी के लिये लखनऊ, प्रयागराज और नोएडा में ही ऐसी व्यवस्था थी. 18-44 वाले मीडियाकर्मियों-ज्यूडीशरी के लिये अलग से व्यवस्था की जायेगी.
WATCH LIVE TV