News in Brief

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,209 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 8,685 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में इस वक्त एक्टिव मरीज की संख्या 60938 है. वहीं सोमवार को 60 लोगों ने कोरोना संक्रमण से अपनी जान गवाई. मौत का आंकड़ा 60 पहुंच गई. एक दिन में  74,584 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

जिन जिलों में कोरोना के अधिक मामले हैं उनमें राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़, सरहुजा, बस्तर,नारायणपुर शामिल है. दुर्ग जिले में 95 नए मरीज मिले 5 लोगों की मौत हुई है. वर्तमान में जिले में 1814 एक्टिव मरीज हैं.

ये भी पढ़ें-क्या कोरोना की तीसरी लहर भी आ गई है? कई जिलों में बच्चों पर टूट रहा कोरोना कहर, जानिए क्या हैं लक्षण

राजनांदगांव में 75 नए मरीज मिले 2 लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद एक्टिव मामले 1004 हैं. रायपुर में 175 नए मरीज मिले 5 लोगों की मौत हुई. जबकि एक्टिव मरीज 3520 हैं.

बिलासपुर में 119 लोग नए संक्रमित मिले, 5 लोगों की जान गई, 2167 एक्टिव मरीज हैं. रायगढ़ में 357 नए मरीज मिले 9 लोगों की मौत हुई, 4960 एक्टिव मरीज हैं.सरगुजा में 334 नए मरीज मिले, 1 व्यक्ति की मौत हुई. 3657 एक्टिव मरीज हैं.बस्तर जिले में 120 नए मरीज मिले,2 लोगों की मौत हुई, 1648 एक्टिव मरीज हैं.
नारायणपुर जिले में सबसे कम 15 लोग संक्रमित मिले. अब यहां कुल 266 एक्टिव मामले हैं.

बता दें कि प्रदेश सरकार का दावा है कि रिकवरी रेट 92 प्रतिशत हो गया है. जो पिछले सप्ताह 87% था. राज्य में अब तक मिले कुल 9,49,000 कोरोना संक्रमित लोगों में से 8,70,640 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.

Watch LIVE TV-