कर्ण मिश्रा/जबलपुर: जबलपुर में मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां पति ने अपनी पत्नी और घर में रहने वाले किराएदार की चाकू से निर्मम हत्या कर दी. पुलिस ने देर रात ही आरोपी पति को भी गिरफ्तार कर लिया है.
कोविड पॉजिटिव सरकारी डॉक्टर चला रहा था प्राइवेट क्लीनिक, कर रहा था कोरोना मरीजों का इलाज
दरअसल ओमती थाना क्षेत्र के नया मोहल्ला इलाके से यह सनसनीखेज वारदात सामने आई है. नया मोहल्ला निवासी शफिया के अनुसार उसकी बेटी राबिया का निकाह दमोह निवासी मोहम्मद इब्राहिम उर्फ इब्बू से हुआ था. विवाह के बाद से ही राबिया और इब्राहिम उसके पास रहते थे. दोनों की तीन बेटियां भी हैं. वहीं मृतक शकील भी बतौर किराएदार काफी लंबे समय से शफिया के घर पर अपने घोड़े बांधता था.
किरायेदार और पत्नी पर किया वार
वहीं देर रात अचानक आरोपी इब्राहिम घर में खाना खा रहा था. इस दौरान उसकी अपनी पत्नी राबिया के साथ झगड़ा शुरू हो गया. देखते ही देखते गुस्से से लाल इब्राहिम घर से बाहर निकला और उसकी नजर बग्घी के पास खड़े शकील पर पड़ी. उसने शकील पर चाकू से वार कर दिए. शकील की चीख सुनकर राबिया घर के बाहर आई, तो इब्राहिम ने उसके सीने पर भी चाकू से वार किए और भाग निकला.
अस्पताल में दोनों मृत
इस बीच मची चीख पुकार के बाद घर में ही मौजूद आरोपी की सास शाफ़िया बाहर आई तो पाया कि उनकी बेटी राबिया और किराएदार शकील खून से लतपथ जमीन पर पड़े हुए है. इस बीच आसपास के लोग भी वहां पहुंचे और दोनों को गंभीर घायल हालात में तत्काल विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने राबिया और शकील को मृत घोषित कर दिया.
MP में कमजोर पड़ रहा कोरोना, अस्पतालों पर लोड कम हो रहा, भोपाल की स्थिति में सुधार
चरित्र शंका में हुआ हमला
सूचना मिलने पर पहुंची ओमती थाना पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं हत्या के पीछे क्या वजह रही है इस बात का भी पता लगाया जा रहा है. इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी इब्राहिम को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि इब्राहिम को अपनी पत्नी पर शक था कि वह शकील के साथ उसका संबंध है. पुलिस को उम्मीद है कि कड़ाई से पूछताछ के बाद वारदात के स्पष्ट कारणों का खुलासा हो सकेगा.