नई दिल्ली: अपने पीक पर पहुंचकर देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले घटने लगे हैं. संक्रमण की दर में कमी आई है हालांकि बड़ी तादाद में नए केस अब भी सामने आ रहे हैं. 

’12 प्रदेशों में 1-1 लाख से ज्यादा मरीज’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की अतिरिक्त सचिव आरती आहूजा (Arti Ahuja) ने कहा कि देश के 12 प्रदेशों में 1 लाख से ज्यादा कोरोना (Coronavirus) मरीज हैं. वहीं 7 प्रदेशों में 50 हजार से ज्यादा मरीज हैं. देश के 17 प्रदेशों में कोरोना के मामले 50 हजार से नीचे हैं और वहां हालात अभी काबू में हैं. 

‘इन राज्यों में घटने लगे हैं कोरोना के मामले’

उन्होंने बताया कि देश के 24 प्रदेशों में कोरोना संक्रमण दर 15 प्रतिशत से ज्यादा बनी हुई है. वहीं 9 प्रदेशों में 5 से 15 प्रतिशत संक्रमण दर चल रही है. अतिरिक्त सचिव ने कहा कि महाराष्ट्र, यूपी, दिल्ली, राजस्थान, चंडीगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और झारखंड में पीक पर पहुंचने के बाद कोरोना (Coronavirus) के केस अब धीरे-धीरे घटने लगे हैं. उन्होंने कहा कि गोवा, दमन दीव, अंडमान-निकोबार में भी पहले केस बढ़ रहे थे. अब इन इलाकों में नए केस घटने लगे हैं. 

‘इन राज्यों में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस’

आरती आहूजा ने कहा कि कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, बिहार, ओडिशा, उत्तराखंड, मेघालय, असम और पश्चिम बंगाल में कोरोना (Coronavirus) के नए केस बढ़ रहे हैं. यह देश के लिए चिंता की बात है. इसे काबू करने के लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है. 

‘अब तक 16.5 करोड़ डोज लगाई गई’

उन्होंने बताया कि देश में अब तक कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 16.5 करोड़ डोज लोगों को लगाई जा चुकी हैं. इनमें 45 साल से ऊपर वाले 10.67 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली और 1.90 करोड़ लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. देश में 18 से 44 साल के 11.81 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है.

ये भी पढ़ें- Coronavirus: क्या 15 गुना ज्यादा संक्रामक है N440K वेरिएंट? जानिए क्या कह रहे हैं CCMB के नतीजे

‘वैक्सीन की दूसरी डोज को प्राथमिकता दें’

उन्होंने कहा कि सभी प्रदेश सरकारों से कहा गया है कि वे पात्र लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दूसरी डोज लगवाने के काम में प्राथमिकता दें. इसके लिए उन्हें अलग से वैक्सीनेशन सेंटर बनाने जैसे कदम उठाने के लिए भी कहा गया है. साथ ही उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे वैक्सीनेशन के काम को तय समय के अंदर पूरा कर लें. 

LIVE TV