प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने ज्ञानी जोगिन्दर सिंह वेदांती के निधन पर शोक व्यक्त किया
Posted On: 15 MAY 2021 11:45PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ज्ञानी जोगिन्दर सिंह वेदांती जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘ ज्ञानी जोगिन्दर सिंह वेदांती जी विद्वान और विनम्र व्यक्ति थे। उनका जीवन निस्वार्थ सेवा की अभिव्यक्ति था। उन्होंने करुणा और सामंजस्यपूर्ण समाज का निर्माण करने का काम किया। उनके निधन से व्यथित हूं। उनके परिवारजनों और प्रशंसकों के प्रति सहानुभूति।’
Giani Joginder Singh Vedanti Ji was scholarly and humble. His life was a manifestation of selfless human service. He worked to create a compassionate and harmonious society. Pained by his demise. Condolences to his family and admirers.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 15, 2021
********
एमजी/एएम/एसकेजे/एसएस
(Release ID: 1719005) Visitor Counter : 1