
प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने हिमंत बिस्वा सरमा को असम के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी
Posted On: 10 MAY 2021 1:01PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमंत बिस्वा सरमा को असम के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी। उन्होंने अन्य नेताओं को भी मंत्री पदकी शपथ लेने पर बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, “हिमंत बिस्वासरमाजी और आज शपथ लेने वाले अन्य मंत्रियों को बधाई देता हूं। मुझे पूरा यकीन है कि यह टीम असम में विकास की यात्रा को और तेज करने तथा लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में सफल रहेगी।”
Congratulations to @himantabiswa Ji and the other Ministers who took oath today. I am confident this team will add momentum to the development journey of Assam and fulfil aspirations of the people.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 10, 2021
श्री मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल की भी प्रशंसा की। उन्होंने ट्वीट किया, “मेरे महत्वपूर्ण सहयोगी सर्बानंद सोनोवाल जी ने पिछले पांच वर्ष एक जन समर्थक और विकास समर्थक प्रशासन का नेतृत्व किया।असम की प्रगति और राज्य में पार्टी को मजबूत बनाने की दिशा में उन्होंने एक बड़ा योगदान दिया है।”
My valued colleague @sarbanandsonwal Ji was at the helm of a pro-people and pro-development administration over the last five years. His contribution towards Assam’s progress and strengthening the party in the state is immense.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 10, 2021
एमजी/एएम/पीके/डीसी
(Release ID: 1717434) Visitor Counter : 1