News in Brief

विद्युत मंत्रालय

बीबीएमबी ने नांगल में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मोर्चा खोला

Posted On: 15 MAY 2021 5:25PM by PIB Delhi

बिजली मंत्रालय के तहत भाकड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड ने कोविड महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप को रोकने के लिए अपने प्रयासों को तेज कर दिया है।

बीबीएमबी ने कोविड-19 संक्रमित रोगियों के उपचार के द्वारा समाज की सेवा करने के लिए बीबीएमबी अस्पताल नांगल टाऊनशिप में कोविड आइसोलेशन सेंटर की स्थापना करने के लिए बुनियादी ढांचे का सृजन किया है और इसके जरिये इस वायरस से लड़ने के लिए कई कदम उठाये हैं। इस समर्पित कोविड आइसोलेशन सेंटर का रखरखाव ॅक्सीजन सुविधा से सुसज्जित 65 आइसोलेशन बेड के साथ किया जा रहा है। यह अस्पताल इस महत्वपूर्ण चरण के दौरान कर्मचारियों, उनके परिवार के सदस्यों, संविदा श्रमिकों तथा स्थानीय समाज को भी शानदार स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। स्थानीय प्रशासन कोरोना के लक्षणों से लड़ने के लिए तथा उन्हें होम आइसोलेशन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आरंभिक सुझाव/सहायता के टिप्स तथा दिशानिर्देश देने के लिए नोडल डॉक्टर सुविधा के साथ हेल्थ ग्रुप्स का निर्माण किया है। विशेष कोविड होम आइसोलेशन टीमें मेडिकल किट्स तथा होम क्वारांटाइन रोगियों के लिए आवश्यक सभी सहायता उपलब्ध करा रही है और ये सहायक टीमें हमेशा उनके संपर्क में रहती हैं। सभी स्थानीय निवासियों को अस्पतालों में निशुल्क आरटी पीसीआर टेस्टिंग सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। प्रति दिन 200 व्यक्तियों के औसत से कर्मचारियों, उनके परिवार के सदस्यों, संविदा श्रमिकों तथा आम जनता के लिए भी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। मृत्यु होने की स्थिति में, नांगल अस्पताल के कर्मचारी कोविड प्रोटोकॉल के साथ तथा रीति रिवाजों का पालन करते हुए अंत्येष्टि में भी सहायता कर रहे हैं।

बीबीएमबी भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुरूप, संकट के इस समय में क्षेत्र में बेहद जरुरी चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

*****

एमजी/एएम/एसकेजे/डीए

(Release ID: 1718884) Visitor Counter : 2