News in Brief

नई दिल्ली: नौकरी-पेशा करने वाले लोग अपनी सैलरी में से एक हिस्सा पीएफ अकाउंट में जमा करते हैं. ऐसे में उनके अकाउंट में अच्छा पैसा जमा हो जाता है. गवर्नमेंट इस पर ब्याज भी देती है. वहीं, जरूरत पड़ने पर आप इन पैसों को निकाल भी सकते हैं. अगर आपको अपने EPF अकाउंट का बैलेंस (PF Account Balance) चेक करना हो तो यूएएन नंबर (UAN Number) की जरूरत पड़ती है. ऐसे में अगर आप यूएएन नंबर भूल गए हैं, तो भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आप बिना यूएएन नंबर के भी पीएफ एकाउंट का बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं. 

इतना ही नहीं यूएएन नंबर के बिना आप अपने खाते से पैसे भी निकाल सकते हैं. तो आइए जानते हैं उन तरीकों के बारे में जिससे बिना UAN नंबर के पीएफ खाते का बैलेंस चेक किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- जानें ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर क्यों बना होता है ‘X’ का निशान, क्या होता है LV का मतलब ? 

1. पीएएफ खाते का बैलेंस जानने के लिए इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो (Follow these steps to check your EPF Balance)
1. सबसे पहले ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं.
2. यहां दिए गए “Click Here to Know your EPF Balance” पर क्लिक करें.
3. अब “Member Balance Information” टैब पर क्लिक करें.
4. यहां अपने राज्य के ऑप्शन को चुनें. फिर अपने ईपीएएफओ ऑफिस लिंक पर जाएं.
5. अब आपको अपना पीएफ अकाउंट नंबर, नाम और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
6. मांगी गई सारी डिटेल सबमिट करें. आपका पीएफ बैलेंस आपके सामने आ जाएगा.

ये भी पढ़ें- अगर आपका भी स्मार्टफोन हो गया है चोरी, ना हों परेशान, घर बैठे ऐसे डिलीट करें पूरा डेटा 

2. मिस्ड कॉल से भी पता कर सकते हैं बैलेंस
अगर आपको यूएएन नंबर नहीं याद है तो भी आप अपने पीएफ का बैलेंस जान सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ एक मिस्ड कॉल करना होगा. अपने पीएफ अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करें. इसके बाद आपके फोन पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपको UAN नंबर के साथ-साथ अपने अकाउंट में मौजूद पीएफ के पैसे की भी पूरी डिटेल मिल जाएगी. 

ये भी देखें- Viral Video: शख्स ने गुस्सैल सांड पर बैठकर दिखाया करतब, यूजर्स बोले- जिगरा होना चाहिए!

3. SMS से पता कर सकते हैं पीएफ बैलेंस 
इसके अलावा आप मैसेज करके भी अपना पीएफ बैलेंस जान सकते हैं. इसके लिए आपको EPFOHO UAN टाइप करके 7738299899 पर भेजना होगा. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर कुछ ही देर में एक मैसेज आ जाएगा, जिसमें आपके खाते में जमा पैसों की जानकारी होगी. इस सेवा का लाभ हिन्दी, अंग्रेजी, पंजाबी समेत 10 भाषाओं में मिलता है. उदाहरण के लिए अगर आप हिंदी में अपना बैलेंस जानना चाहते हैं तो EPFOHO UAN HIN टाइप करके 7738299899 पर मैसेज कर दें. इसके अलावा आपका UAN (Universal Account Number) भी आपको पता चल जाएगा.

ये भी देखें- Viral Video: कछुआ-खरगोश के बीच हुई रेस, देखें किसने मारी बाजी

WATCH LIVE TV