News in Brief

शिक्षा मंत्रालय

मई, 2021 में निर्धारित सभी ऑफलाइन परीक्षाओं स्थगित की गई

Posted On: 03 MAY 2021 7:20PM by PIB Delhi

कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण शिक्षा मंत्रालय ने मई, 2021 महीने में निर्धारित सभी ऑफलाइन परीक्षाओं को स्थगित करने का आग्रह किया।

उच्च शिक्षा सचिव श्री अमित खरे ने केंद्रीय वित्त पोषित संस्थानों के सभी प्रमुखों को संबोधित एक पत्र में संस्थानों से मई, 2021 महीने में होने वाली सभी ऑफलाइन परीक्षाओं को स्थगित करने का आग्रह किया है। हालांकि ऑनलाइन परीक्षाएं आदि जारी रह सकती हैं।

पत्र में यह भी कहा गया है कि इस निर्णय की समीक्षा जून 2021 के पहले सप्ताह में की जाएगी।

संस्थानों को यह सुनिश्चित करने की सलाह भी दी गई है कि यदि संस्थान में किसी को कोई सहायता की आवश्यकता है तो उसे हर संभव तत्काल प्रदान की जानी चाहिए ताकि वह जल्द से जल्द संकट से उबर सके। सभी संस्थानों को पात्र व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि सुरक्षित रहने के लिए सभी कोविड19 उपयुक्त व्यवहार का पालन करें।

*****

एमजी/एएम/एसकेसी

(Release ID: 1715850) Visitor Counter : 2