News in Brief

संकल्प दुबे/आगरा: आगरा में हथियार से लैस बदमाशों ने दिनदहाड़े डॉक्टर के घर को निशाना बना लिया. ये बदमाश मकान खरीदने के बहाने से घर में दाखिल हुए थे. इसके बाद पिस्टल तानकर डॉक्टर और परिवार के अन्य सदस्यों को बंधक बना लिया और घर में लूटपाट की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. 

क्या है पूरा मामला?
मामला सिकंदरा के केके नगर का है. यहां रहने वाले डॉ. रजनीकांत शर्मा फिरोजाबाद के खैरगढ़ सीएचसी में तैनात हैं. सोमवार शाम 4 बजे डॉक्टर, उनकी पत्नी, पिता और सास-ससुर घर में ही थे. तभी उनके गेट पर चार बदमाश मकान खरीदने के बहाने पहुंच गए. डॉक्टर ने गेट खोलकर उन्हें घर के अंदर बुलाया. अचानक मौका देखकर बदमाशों ने कनपटी पर पिस्टल लगाकर घर में मौजूद लोगों को कब्जे में ले लिया. उन्हीं में से एक बदमाश ने उनको गोली मारने की धमकी देकर एक जगह पर बैठाए रखा. बाकी बदमाशों ने उनसे अलमारी की चाभी लेकर नकदी, गहने और अन्य सामान समेट लिया. इसके बाद बदमाश डॉक्टर की बाइक लेकर भाग गए. 

ये भी पढ़ें- सपा सांसद आजम खान के फेफड़ों में गंभीर संक्रमण, फिर क्रिटिकल हुई हालत

CCTV की डीवीआर भी उखाड़ ले गए
बदमाशों के भागने के बाद डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी. दिनदहाड़े लूट की वारदात होने की सूचना मिलते ही एसपी सिटी रोहन प्रमोद बोत्रे फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. डॉ. रजनीकांत शर्मा ने बताया कि बदमाश उनके घर से 7 लाख रुपये, गहने, लैपटॉप, घड़ियां ले गए हैं. घर में सीसीटीवी कैमरे लगे थे. बदमाश सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी उखाड़कर ले गए हैं. 

ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की झंझट खत्म, 18+ वाले भी सीधे सेंटर पर करवा सकेंगे

पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे
वहीं, एसपी सिटी ने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए थाना पुलिस के साथ-साथ एसओजी और सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है. डॉक्टर के घर के आस-पास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं. मामले की गंभीरता देखते हुए आईजी रेंज नवीन अरोरा और एसएससी मुनिराज ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. 

ये भी पढ़ें- झूठी निकली लूट की कहानी, कर्ज से उबरने के लिए खुद स्वर्ण व्यवसायी ने रची थी साजिश

टीमें जांच में लगी
आईजी रेंज ने बताया कि डॉ. ने घर बेचने को लेकर कई लोगों से बात की थी. मकान खरीदने को लेकर रविवार को 3 लड़के आए थे, उनसे 10-11 लाख रुपये में मकान बेचना तय हुआ. वही तीन युवक आज एडवांस देने के नाम से घर पर आए थे. तीनों आराम से बैठे और बातचीत करते रहे. इसी बीच अचानक उन लोगों ने घरवालों को बंधक बनाकर लूटपाट की. उन्होंने बताया कि सभी टीमों को जांच मे लगाया गया है. युवकों का हुलिया मिल गया है. जल्द ही घटना का अनावरण किया जायेगा.  

ये भी देखें- Viral Video: जब हाथी और गैंडा की हुई लड़ाई, देखें किसकी हुई जीत किसकी हवा टाइट

WATCH LIVE TV