नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड (Rumored Girlfriend) अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के बीच नजदीकियों की खबर अकसर सुनने को मिलती है. दोनों सेलेब्रिटी की सोशल मीडिया एक्टिविटीज से ऐसे इशारे मिलते हैं.
लेकिन ये बल्लेबाज अब किसी और हसीना को लेकर सुर्खियों में हैं. जिसके बाद फैंस के मन में कई सवाल खड़े हो गए हैं.
बुरा फंसे केएल राहुल
दरअसल केएल राहुल (KL Rahul) ने एक एक्ट्रेस की तस्वीर पर कमेंट किया है, जिसके बाद फैंस उन पर भड़क गए हैं. पंजाबी एक्ट्रेस और मॉडल सोनम बाजवा ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है.
सोनम बाजवा ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘सूर्य अस्त हो रहा है और मैं तुम्हारे बारे में सोच रही हूं.’ इस तस्वीर के साथ ही सोनम बाजवा ने दिल वाली इमोजी भी पोस्ट की थी. इस तस्वीर पर केएल राहुल ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘बस एक कॉल दूर हूं’.
KL Rahul wtf pic.twitter.com/SSfqQo6Lf1
— HKS (@hargunks185) May 21, 2021
केएल राहुल ने ऐसे कमेंट से यूजर्स को ऐसा लग रहा है कि हो ना हो केएल राहुल और सोनम बाजवा के बीच कुछ तो चल रहा है और वो अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) को धोखा दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये कमेंट तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस जमकर इसपर रिएक्ट कर रहे हैं.
फैंस कर रहे हैं रिएक्ट
KL Rahul wtfpic.twitter.com/SSfqQo6Lf1
— HKS (@hargunks185) May 21, 2021
KL Rahul wtfpic.twitter.com/SSfqQo6Lf1
— HKS (@hargunks185) May 21, 2021
This banged? Y’all manifest WTC final win
— HKS (@hargunks185) May 22, 2021
I mean she’s beautiful than the shetty girl lol
— levi (@mojitoclan) May 21, 2021
Not him doing my girl Athiya wrong
— prix⁉️ (@prixtwix2) May 21, 2021