Patna: मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता के दिशा-निर्देशन एवं वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक चंद्रशेखर प्रसाद के कुशल नेतृत्व में बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट (Business development unit) के सार्थक प्रयास से व्यापारियों का रेल परिवहन के प्रति सकारात्मक रुझान उत्पन्न हुआ है. इससे जिन चीजों का उनके द्वारा सड़क मार्ग से भेजा जा रहा था, अब उसे रेल परिवहन से भेजा जाने लगा है.
उल्लेखनीय है कि 9 मई से अब तक मुजफ्फरपुर जंक्शन (Muzaffarpur Junction) से लूज पार्सल के माध्यम से लगभग 593 क्विंटल लीची लोकमान्य तिलक, वडोदरा, अमृतसर, दिल्ली, हावड़ा एवं कोलकाता समेत कई स्टेशनों को भेजा गया है. इससे रेलवे को 2,27,297 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ.
ये भी पढ़ेंः Muzaffarpur के कारोबारियों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, बाजारों में शाही लीची की मिठास का मिलेगा स्वाद
विदित हो तीन साल बाद डिमांड पार्सल वैन द्वारा मुजफ्फरपुर जंक्शन से लोकमान्य तिलक के लिए लीची भेजी जा रही है. इससे बिहार के व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं दोनो को लाभ मिलेगा. डिमांड पार्सल वैन के द्वारा पिछले तीन दिनों में ही 720 क्विंटल लीची भेजी गई है. इससे रेलवे को 3,40,200 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ.
इस प्रकार अब तक 1313 क्विंटल लीची की लोडिंग की गई. इससे रेलवे को 5,67,497 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ. रेल द्वारा फलों की सफल ढुलाई से प्रेरित होकर अब बड़ी संख्या में व्यापारीगण रेलवे के पास जानकारी लेने के लिए पहुंच रहे है और इसके प्रति सकारात्मक प्रतिकिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः कोरोना के बीच प्रवासी मजदूरों की समस्या हुई हल, मास्क निर्माण से मिला रोजगार
बता दें कि इस पहल के बाद जिले के फलों के कारोबारियों के चेहरे पर एक बार फिर से खुशी लौट आई है. साथ ही, इन लोगों की उम्मीद बढ़ी है कि फलों को बाजार मिल सकेगा. इससे न सिर्फ फलों के उत्पादकों की मुश्किलें कम होगी बल्कि देशी और विदेशी बाजारों में फलों का स्वाद मिल सकेगा.