News in Brief

मो.गुरफान/आजमगढ़: आजमगढ़ पुलिस ने जहरीली शराब की तस्करी करने वाले 25 हजार के इनामी संजय कुमार को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से पुलिस ने अवैध देशी शराब और शराब की शीशी के साथ ही भारी मात्रा में रैपर भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार शराब तस्कर संजय कुमार का नाम पिछले दिनो आजमगढ़ के पवई गांव और आंबेडकर नगर जिले में शराब पीने हुई कई व्यक्तियों की मौत के समय सामने आया था. अहरौला थाना क्षेत्र के फुलवरिया इलाके से संजय की गिरफ्तारी हुई है.

प्रेमिका की मौत के बाद प्रेमी की भरी पंचायत में जमकर पिटाई, 5 साल के लिए गांव से निकाला

गांव में अवैध शराब सप्लाई करने का आरोप
आरोप है कि संजय कुमार ने ही गांव में अवैध शराब को सप्लाई किया जिसके पीने के बाद ही लोगों की मौत हुई थी. पुलिस की तरफ से की गई जांच पड़ताल में पता चला कि गिरफ्तार संजय कुमार बेहद लंबे समय से अवैध शराब की तस्करी में शामिल है. उसने अपने नाम से दो देशी शराब के लाइसेंसी ठेके भी ले रखे हैं. 

गैंगेस्टर कोर्ट में पेश हुआ मजदूर हत्याकांड का आरोपी मुख्तार अंसारी, खुद को बताया बेगुना

लाइसेंसी शराब के ठेके की आड़ में बेचता था अवैध शराब 
लाइसेंसी शराब के ठेके की आड़ में वह अवैध शराब बनाकर बेचता था. पुलिस ने हाल ही में मोतीलाल नाम के शराब तस्कर का गैंग भी रजिस्टर्ड किया,जिसका संजय कुमार सक्रिय सदस्य है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार शराब तस्कर की उन संपत्तियों को चिन्हित किया जा रहा है जो इसने अवैध शराब के धंधे से अर्जित की है. संपत्तियों को चिन्हित करके जल्द ही संजय कुमार के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए संपत्तियों को कुर्क और जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस कर रही कार्रवाई की बात
इस बाबत एसपी सुधीर कुमार सिंह, आजमगढ़ का कहना है की जिले में अवैध शराब के कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. कोई भी अवैध शराब की तस्करी में शामिल पाया जाएगा तो उसकी गिरफ्तारी के साथ ही उसके खिलाफ गैंगेस्टर के तहत संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई भी की जाएगी.

प्रयागराज: किताब कारोबारी से मांगी 10 लाख की रंगदारी, दी पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी

WATCH LIVE TV