News in Brief

ग्वालियर: अनोखे अंदाज में बिना हेलमेट के स्कूटी चलाने वाले ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को काफी महंगा पड़ गया है. दरअसल शनिवार को उन्होंने हेलमेट न होने का जुर्माना तो भर दिया, लेकिन बाद में पता चला कि उनका ड्राइविंग लाइसेंस भी डेढ़ साल पहले खत्म चुका था. अब इसका भी जुर्माना वह ही भरेंगे. लेकिन इतने में उनका मन नहीं माना और खुद को गलती की सजा देने की ठान ली, फिर क्या था रविवार सुबह 9 बजे वह चार शहर का नाका मुक्तिधाम सफाई करने पहुंच गए.

सूरजपुर DM ने नवयुवक का तोड़ था मोबाइल, CM बोले नया फोन देंगे

सफाई से साफ होगी गलती
रविवार सुबह ही ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर हाथ में झाडू लेकर हजीरा चार शहर का नाका मुक्तिधाम पहुंचे. यहां उन्होंने पहुंचते ही पूरे मुक्तिधाम की झाडू लगाना शुरू कर दी. इसके बाद कचरा उठाकर डस्टबिन में डाला, इसके साथ ही ग्लब्ज पहनकर मुक्तिधाम की टॉयलेट साफ की गईं. जब पूरी सफाई हो गई तो अपने हाथों से मुक्तिधाम में लोगों के बैठने वाले पार्क में सीट भी साफ की, इसके साथ ही पूरे मुक्तिधाम को सैनिटाइज किया गया.

सजा के तौर पर सफाई की गई
सफाई के बाद ऊर्जामंत्री तोमर ने कहा कि गलती तो मुझसे हुई है. मैंने बिना हेलमेट गाड़ी चलाई. इससे मैं युवाओं को क्या संदेश दे रहा था कि वह हेलमेट न पहने और अपनी जान को खतरे में डालें. इसलिए मैं अपने शरीर को कष्ट देकर प्रायश्चित कर रहा हूं. इसलिए मैं अपनी गलती मानता हूं और सजा के तौर पर सफाई की गई.

Positivity से हारेगा कोरोनाः MP में मरीजों के लिए गरबे की धुन पर थिरके डॉक्टर, देखें Video

क्या था पूरा मामला
दरअसल ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने घर से लेकर स्टेशन तिराहा रेसकोर्स रोड तक स्कूटी चलाई थी. इस दौरान वह बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाते हुए नजर आए. हमेशा अपने अनोखे अंदाज दिखाने वाले ऊर्जामंत्री इस बार हेलमेट न पहनकर बुरे फंस गए थे.

WATCH LIVE TV