News in Brief

नई दिल्ली: पहलवान सागर धनकड़ की मौत के मामले में आरोपी ओलंपिक पुरस्कार विजेता कुश्ती खिलाड़ी सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के अधिकारी घटना के सीन को बताने के लिए मंगलवार को छत्रसाल स्टेडियम लेकर गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बता दें कि सुशील कुमार तथा उनके सहयोगी अजय को दिल्ली के मुंडका से रविवार को गिरफ्तार किया गया था. यह मामला संपत्ति को लेकर हुए कथित विवाद से जुड़ा है, जिसमें 23 वर्षीय पहलवान सागर धनकड़ की मौत हो गई.

सुशील को ले जाया गया छत्रसाल स्टेडियम

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल सुबह के वक्त अपराध स्थल पर गया था और दोपहर तक वहां से लौट आया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘मामले की जांच कर रही पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारियों का दल जांच के सिलसिले में छत्रसाल स्टेडियम गया था. घटना वाले दिन अपराध किन परिस्थितियों में हुआ यह जानने के लिए तथा अपराध के रिक्रिएशन सीन करने के लिए सुशील कुमार को भी घटनास्थल पर ले जाया गया.’

सुशील कुमार से चार घंटे तक पूछताछ चली

सुशील कुमार से सोमवार को भी करीब चार घंटे तक पूछताछ चली थी. अधिकारियों ने बताया कि वे इस मामले की जांच अलग कोण से कर रहे हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहले बताया था कि कुमार से घटनाक्रम का पता लगाने के लिए सवाल किए गए, किन हालात में अपराध हुआ यह जानने का प्रयास किया गया और घटना के बाद वह कहां-कहां गए, यह पूछा गया.

संपत्ति को लेकर हुआ था विवाद

अधिकारी ने बताया था, ‘सुशील कुमार से उसके सहयोगियों और मित्रों के बारे में सवाल किए गए जिन्होंने घटना के बाद छिपने में उसकी मदद की.’ बता दें कि चार और पांच मई की दरमियानी रात को छत्रसाल स्टेडियम में कुमार और उनके सहयोगियों के कथित हमले में 23 वर्षीय पहलवान की मौत हो गई और उसके दो दोस्त घायल हो गए थे. घटना के पीछे वजह मॉडल टाउन इलाके में स्थित एक संपत्ति को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है.