

Jaipur : कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी (Hemaram Choudhary) के इस्तीफे के बाद अब सियासी चर्चाएं भी तेज हो गई है. हेमाराम चौधरी के इस्तीफे को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि जो इस्तीफा आया है उसमें नाराजगी की कोई बात नहीं है. केवल एक लाइन का इस्तीफा (Hemaram Choudhary Resign) है.
हेमाराम हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं मंत्री भी रहे हैं नेता प्रतिपक्ष भी रहे हैं. वर्षों तक कांग्रेस की उन्होंने सेवा की है. मेरी उनसे व्यक्तिगत रूप से दो बार बात हो चुकी है. अगर किसी तरीके की कोई दिक्कत उनके विकास के मामले में हो तो हम लोग सम्मान के साथ उनका काम करवाएंगे. यह सुनने में आया था कि कलेक्टर ने उनका फोन नहीं उठाया. मैने कलेक्टर से बात की उन्होंने कहा कि हेमाराम का फोन तूफान के चलते नहीं उठा पाया.
यह भी पढे़ं- Congress के गुड़ामालानी विधायक Hemaram Choudhary ने दिया इस्तीफा, जानें बड़ी वजह
डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत से सरकार बनी है. कांग्रेस के कार्यकर्ता हो चाहे नेता उनका सम्मान होना चाहिए. मुख्यमंत्री भी इसको लेकर गंभीर है. कांग्रेस पार्टी को वर्षों तक हेमाराम ने सींचा है और हेमाराम को भी कांग्रेस पार्टी ने बहुत कुछ दिया है. ऐसे में मुझे उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा.
वहीं, वेदप्रकाश सोलंकी की ओर से राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर उठाए गए सवाल पर डोटासरा ने कहा कि पार्टी हर कार्यकर्ता और नेता का सम्मान करती है, लेकिन कार्यकर्ता हो या जनप्रतिनिधि सभी को पार्टी के मान मर्यादाओं का भी ध्यान रखना चाहिए.
वहीं, पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने हेमाराम चौधरी के इस्तीफे को लेकर चिंता जाहिर की. पायलट ने कहा कि हेमाराम चौधरी पार्टी के वरिष्ठ 6 बार के विधायक के साथ पूर्व नेता प्रतिपक्ष,कई बार मंत्री रहे हैं. उनका इस्तीफा पार्टी के लिए चिंताजनक है.
पायलट ने कहा कि उनके जैसे ईमानदार और सादगी का नेता शायद ही कांग्रेस में कोई और हो, राजस्थान की राजनीति और पार्टी में उनका बड़ा योगदान रहा है. पायलट ने कहा कि इतने बड़े नेता ने अगर इस्तीफा दिया है तो यह चिंता का विषय है. इसी दौरान पीसीसी कार्यालय के बाहर पायलट ने पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ वर्तमान सियासी घटनाक्रम को लेकर कुछ देर मंत्रणा भी की.
यह भी पढे़ं- CM Gehlot ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, बोले- फ्री वैक्सीन की मांग नहीं मानी