Patna: चक्रवाती तूफान यास ने बिहार में भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. सुबह से ही राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में मौसम ने अपना मिजाज बदल रहा है. राज्य में कई भी हल्की-हल्की बारिश भी हुई है. बारिश की वजह से राज्य में तापमान गिरावट भी दर्ज की गई है.
सुबह की शुरुआत में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस था लेकिन मूसलाधार बारिश के बाद ये गिरकर 30 के नीचे आ गया. राजधानी पटना समेत गया, वैशाली, अरवल, सारण, जहानाबाद, भागलपुर, औरंगाबाद मुंगेर और बेगूसराय में भारी बारिश हो रही है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर दरभंगा और सीतामढ़ी में भी बारिश हो रही है. इस दौरान इन जिलों में बारिश के साथ-साथ ओले गिरने की भी आशंका जताई जा रही है.
गौरतलब है कि यास तूफान के मद्देनजर सीएम नीतीश कुमार ने सभी विभागों के मंत्रियों और उच्च अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने पूरी तैयारी मुकम्मल करने का निर्देश दिया था. जिसके तहत राज्य में NDRF और SDRF की 24 टीमें अलग-अलग जिलों में बहाल की गई है. एक टीम में 45 सदस्य शामिल हैं जो पूरी तरीके से अलर्ट पर हैं.
वहीं, अगर बात करें स्वास्थ्य और बिजली विभाग की यहां पर विशेष चौकसी बरती जा रही है क्योंकि राज्य में कोरोना के बहुत सारे पेशेंट अलग-अलग अस्पतालों में इलाजरत हैं. लिहाजा अस्पतालों में बिजली आपूर्ति निर्बाध रहे इसके लिए बिजली विभाग को तैयार रहने के लिए कहा गया है.
अस्पतालों में बिजली की कमी ना हो इसके लिए वैकल्पिक जेनरेटर का भी व्यवस्था की गई है. बिजली विभाग की क्विक रिस्पांस टीम विभिन्न इलाकों में दौरा करती रहेगी ताकि अगर किसी इलाके में कहीं तार टूटा हो या पेड़ गिरा हो उसे फौरन हटाया जा सके और फिर से बिजली को बहाल किया जा सके.
ये भी पढ़ें- कोरोना Lockdown में नहीं रुकेगा कर्मियों का वेतन, बिहार सरकार करेगी भुगतान
रेलवे प्रशासन की भी बात करें तो वो भी वे भी हाई अलर्ट पर है. हावड़ा से बिहार होकर जाने वाली 18 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा एहतियातन 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है. 27 से 30 मई तक राज्य में विशेष चौकसी बरते को कहा है क्योंकि आशंका जताई जा रही है इन 3 दिनों में तेज बारिश के साथ तेज वज्रपात भी होगा.
सरकार ने लोगों से अपील की है कि बिना काम के घर से बाहर ना निकले और खुले इलाकों में जाने से परहेज करें. वहीं, हाईवे पर चलने वाले वाहनों को लेकर भी अलर्ट है लोगों से कहा गया है की तेज बारिश के दौरान सड़कों पर गाड़ी लेकर ना निकले क्योंकि तेज बारिश के साथ साथ वज्रपात का भी खतरा है
मूसलाधार बारिश के मद्देनजर नगर निगम और नगर परिषद को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है क्योंकि लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से जलजमाव की आशंका है. लिहाजा इन विभागों को अलर्ट पर रखा गया है इसके अलावा सभी पंप हाउस को चालू रखने का निर्देश किया गया है ताकि जलजमाव को जल्द से जल्द बाहर किया जा सके.