News in Brief

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने नए लुक की तस्वीर साझा की है. फोटो में विराट कोहली (Virat Kohli) यलो टीशर्ट पहने नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपनी दाढ़ी थोड़ी बढ़ा ली है और अपने चश्मे का फ्रेम भी बदल लिया है. आमतौर पर छोटे बालों में नजर आने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने बाल भी कुछ हद तक बढ़ा लिए हैं.

मनी हाइस्ट के प्रोफेसर जैसा लुक
विराट कोहली (Virat Kohli) के इस नए लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद फैंस अब उनके लुक की तुलना नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय वेब सीरीज मनी हाइस्ट के प्रोफेसर से कर रहे हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ स्पैनिश एक्टर Álvaro Morte की तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि विराट के नए लुक को लेकर क्या गॉसिप चल रहे हैं.

आ गए प्रोफेसर विराट कोहली
एक यूजर ने विराट कोहली (Virat Kohli) ने नए लुक की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) जल्द ही विराट कोहली (Virat Kohli) को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रही हैं. उन्होंने मनी हाइस्ट (Money Heist) के हिंदी रीमेक राइट्स खरीद लिए हैं. प्रोफेसर के तौर पर ये रहा विराट कोहली (Virat Kohli) का फर्स्ट लुक.’ इसी तरह अल्वारो के साथ विराट की तस्वीर का कोलाज शेयर करते हुए एक फैन ने लिखा- प्रोफेसर विराट.

ऐसा है लोगों का रिएक्शन
एक अन्य यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा- सीजन 5 में विराट कोहली (Virat Kohli) प्रोफेसर के तौर पर नजर आने जा रहे हैं. एक फैन ने ट्वीट किया, ‘विराट कोहली का नया लुक मनी हाइस्ट (Money Heist) के प्रोफेसर से इंस्पायर्ड है.’ इसी तरह ढेरों यूजर्स ने इस तरह के ट्वीट किए हैं. हालांकि आपको बता दें कि इस तरह की गॉसिप्स का कोई ठोस आधार नहीं है और न ही अब तक इस तरह की कोई घोषणा की गई है.

ये भी पढ़ें

बिग बॉस से निकलकर ‘बेबी डॉल’ बन गईं निक्की तंबोली, पिंक शॉर्ट्स में ढा रहीं कहर

White Bikini में अलाना पांडे ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, फैंस बोले- कोई तो रोक लो

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें