News in Brief

साउथैम्पटन: न्यूजीलैंड (New Zealand) के सीनियर पेसर टिम साउदी (Tim Southee) का मानना ​​है कि इंग्लैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की आगामी सीरीज उनकी टीम के लिए भारत के खिलाफ आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship Final) की अच्छी तैयारी में मददगार साबित होगी.

न्यूजीलैंड-इंग्लैंड की टक्कर

न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम इंग्लैंड (England) के खिलाफ लॉर्ड्स (Lords) में 2 से 6 जून और बर्मिंघम (Birmingham) में 10 से 14 जून में 2 टेस्ट मैच खेलेगी. आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship Final) का फाइनल 18 जून से खेला जाएगा.
 

यह भी देखें- VIDEO: बॉल पकड़ने के दौरान विकेटकीपर का पैर फिसला, स्टंप्स से हुई टक्कर, फिर क्या हुआ
 

‘इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट पर फोकस’

टिम साउदी (Tim Southee) से जब पूछा गया कि क्या उनका ध्यान डब्ल्यूटीसी फाइनल पर होगा तो उन्होंने कहा, ‘ जब भी आपको न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलता है, तो यह एक शानदार मौका होता है और मुझे नहीं लगता कि आप उसे प्रैक्टिस के तौर पर देखते हैं. हमारा ध्यान सबसे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज पर है.’

‘WTC FInal की तैयारी का मौका’

टेस्ट क्रिकेट में 302 विकेट लेने वाले इस 32 साल के खिलाड़ी ने हालांकि इस बात से इनकार नहीं किया कि इससे असल में भारत के खिलाफ बड़े मैच के लिए तैयार होने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘फाइनल (WTC) से पहले इन मैचों का होना शानदार है. हमारे लिए यह फाइनल की तैयारी के लिए शानदार मंच है लेकिन हम फिलहाल इंग्लैंड की मजबूत टीम के खिलाफ उनके घरेलू माहौल में खेलने की तैयारी कर रहे है.’

लंबे ब्रेक के बाद टेस्ट मैच

टिम साउदी ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि 3 हफ्ते में 3 टेस्ट मैच खेलने में किसी को कोई परेशानी होगी क्योंकि खिलाड़ी लंबे ब्रेक के बाद मैदान में उतर रहे हैं. उन्होने रोज बाउल में 3 दिन के मुश्किल क्वारंटीन के बाद अपने पहले ट्रेनिंग सेशन के बाद कहा, ‘कम समय में 3 टेस्ट मैच खेलना रोमांचक है. टीम को हमेशा ऐसे मौके नहीं मिलते है. हमने थोड़ा ब्रेक लिया है, जो अच्छा रहा.’