नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Covid 19) के कारण IPL 2021 सीजन पर ग्रहण तब लगा, जब लगातार खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मंगलवार को इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. आईपीएल 2021 के सिर्फ 29 मैच ही खेले गए थे जबकि 31 मैच अभी होने बाकी हैं, लेकिन फिलहाल इसे टाल दिया गया है.
किस वजह से क्रैश हो गया IPL?
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर नासिर हुसैन ने आईपीएल के क्रैश होने का सबसे बड़ा कारण बताया है. नासिर हुसैन के मुताबिक भारत में आईपीएल कराना बीसीसीआई की सबसे बड़ी गलती थी. नासिर हुसैन का कहना है कि भारत की स्थिति को देखते हुए आईपीएल को कहीं और क्यों नहीं आयोजित कराया गया. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा है कि इसे देखना एक समय पाप जैसा लगता है कि IPL टूर्नामेंट चल रहा है जबकि सड़क पर लोग यहां वहां अपनी जान से जा रहे हैं.
‘खिलाड़ी मूर्ख नहीं हैं’
नासिर हुसैन ने डेली मेल में अपने कॉलम में लिखा, ‘आईपीएल को बंद करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था. इतने सारे स्थानों पर बायो सिक्योर बबल के टूटने के बाद तो बिल्कुल नहीं. खिलाड़ी मूर्ख नहीं हैं और सभी क्रिकेटरों को भारत में कोरोना के हालात के बारे में पता था.’
बीसीसीआई ने की सबसे बड़ी गलती
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर नासिर हुसैन ने कहा, ‘यह क्रिकेट के खेल से कहीं अधिक बड़ा हो गया है. खिलाड़ी मूर्ख नहीं हैं और न ही असंवेदनशील. उन्हें पूरी जानकारी होती कि भारत में क्या चल रहा है.’ नासिर हुसैन ने कहा, ‘मैं खिलाड़ियों की आलोचना नहीं कर रहा हूं, लेकिन इसे बंद करना जरूरी था. बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को भारत में करा कर सबसे बड़ी गलती की. छह महीने पहले उन्होंने UAE में IPL 2020 आयोजित किया था और वह शानदार रहा था.’
भारत में कोरोना का कहर जारी
बता दें कि भारत में कोरोना का कहर जारी है. इसी वजह से आईपीएल 2021 के पूरे सीजन को सस्पेंड (IPL 2021 Suspended) कर दिया गया. टीमों के खिलाड़ियों और सदस्यों के लगातार पॉजिटिव होने की खबर सामने आ रही थी. सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा मंगलावर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इनके संक्रमित होते ही बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 को स्थगित कर दिया.