News in Brief

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें साझा की हैं. दोनों ही तस्वीरों में वे बहुत खूबसूरत लग रही हैं. इन तस्वीरों में वो एक पेंटिंग के सामने जमीन पर बैठी नजर आ रही हैं. इस दौरान उनके चेहरे पर पड़ी सूरज की किरणें तस्वीर की और शोभा बढ़ रही हैं.

जैक्लीन लग रहीं खूबसूरत

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर में जैकलीन फ्लोरल ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. इसके कैप्शन में जैकलीन ने एक रेड हार्ट ईमोजी और फ्लेक्सिंग बाइसेप ईमोजी के साथ लिखा, ‘आप किसी भी चीज से उबर सकते हैं.’ रिवीलिंग ड्रेस में जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) बहुत खूबसूरत लग रही हैं. जैक्लीन की इन अदाओं को फैंस खूब पसंद भी कर रहे हैं और तारीफें भी कर रहे हैं

कई लोगों ने पूछे अटपटे सवाल 

मजेदार बात ये है कि जहां एक तरफ कुछ लोग जैकलीन (Jacqueline Fernandez) के अंदाज और उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कई लोग जैकलीन के पीछे रखी उस पेंटिंग पर ध्यान दे रहे हैं और जैक्लीन को ट्रोल करने में लग गए हैं. एक यूजर ने कहा, ‘सलमान भाई ने बनाया है क्या?’ तो दूसरे यूजर ने कहा- ‘इससे अच्छा तो मैं नर्सरी क्लास में बनाती थीं.’ बता दें, जैकलीन और सलमान खान अच्छे दोस्त हैं और सलमान (Salman Khan) हर अच्छे बुरे वक्त में एक्ट्रेस के साथ खड़े रहते हैं. साथ ही जैकलीन बीते दिनों आई फिल्म ‘राधे’ में सलमान के साथ एक गाने में नजर आई थीं. 

इन फिल्मों में आएंगी नजर

वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकलीन (Jacqueline Fernandez) के पास इस वक्त कई सारी फिल्में हैं. आने वाले समय में व अक्षय कुमार के साथ ‘रामसेतु’ और ‘बच्चन पांडे’ में नजर आएंगी. सलमान खान के साथ ‘किक 2’ में दिखेंगी और रणवीर सिंह के साथ ‘सर्कस’ में नजर आएंगी. इसके अलावा, वह मल्टी स्टारर फिल्म हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत पुलिस’ में भी शामिल हैं.

समाज सेवा में लगी है जैकलीन

जैकलीन (Jacqueline Fernandez) हाल ही में समाज सेवा के कार्य में भी सक्रिय हो गई हैं. उन्होंने ‘यू ओनली लिव वंस’ के नाम से अपने फाउंडेशन की भी शुरूआत की है, जिसका मकसद जरूरतों को घर और खाना मुहैया कराना है. वे मुंबई की सड़कों पर लोगों को खाना खिलाते नजर भी आती हैं. बीते दिनों उनकी तस्वीरें वायरल भी हुई थीं. 

ये भी पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बीच में नहीं आना चाहते गौतम गुलाटी! कही ये बड़ी बात

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें