News in Brief

Ranchi: झारखंड में अगले चार पांच दिनों में चक्रवाती तूफान यास के आने की उम्मीद है. ऐसे में रेलवे अभी से अपनी तैयारी करना चाह रहा है. ऐसे में रेलवे ने ट्रेनें संख्या 02803/ 02804, 02896/02895 को रद्द करने का फैसला किया है. रांची रेल मंडल से चलने वाले /होकर चलने वाली सात ट्रेनों के अतिरिक्त  चार ट्रेन रद्द करी है. 

यहां देखें लिस्ट 

  • ​ट्रेन संख्या 02803 रांची – हावड़ा स्पेशल ट्रेन 25 मई से 26 मई को रांची से रद्द रहेगी,
  • ​ट्रेन संख्या 02804 हावड़ा – रांची स्पेशल ट्रेन 25 मई से 26 मई को को हावड़ा से रद्द रहेगी.
  • ​ट्रेन संख्या 02896 रांची – हावड़ा स्पेशल ट्रेन दिनांक 26 मई को रांची से रद्द रहेगी
  • ट्रेन संख्या 02895 हावड़ा – रांची स्पेशल ट्रेन दिनांक 26 मई को हावड़ा से रद्द रहेगी

ये भी पढ़ें- धनबाद: ब्लैक के बाद अब व्हाइट फंगस ने दी दस्तक, डॉक्टर बोले-पैनिक होने की जरूरत नहीं

ये 7 अतिरिक्त ट्रेन भी हुई हैं रद्द

  • 08451 हटिया – पुरी स्पेशल ट्रेन  25,26 और 28 मई को हटिया से रद्द रहेगी. 
  • 08452 पूरी – हटिया स्पेशल ट्रेन 25, 26 और 27 मई  को पूरी से रद्द रहेगी.
  • 02814 आनंद विहार – भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन 24 मई को आनंद विहार से रद्द रहेगी.
  • 02875 पूरी – आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 25 मई को पूरी से रद्द रहेगी
  • 02876 आनंद विहार – पूरी स्पेशल ट्रेन दिनांक 25 मई को आनंद विहार से रद्द रहेगी.
  • 02823 भुवनेश्वर – नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 25 मई को भुवनेश्वर से रद्द रहेगी.
  • 02824 नई दिल्ली – भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन 26 मई को नई दिल्ली से रद्द रहेगी.