नई दिल्ली: भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) अपेंडिक्स के ऑपरेशन के बाद अब पूरी तरह फिट हैं. केएल राहुल (KL Rahul) अगले महीने से ब्रिटेन की धरती पर शुरू हो रही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जमकर ट्रेनिंग कर रहे हैं. राहुल क्रिकेट के मैदान के अंदर जितने हिट हैं, उतना ही वह मैदान के बाहर भी चर्चा में रहते हैं.
लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं राहुल और अथिया!
खबरों की मानें तो राहुल बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के साथ रिलेशनशिप में हैं. राहुल और अथिया लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. राहुल ने इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट का वीडियो शेयर किया है, जिस पर अथिया शेट्टी का कमेंट बहुत कुछ बयां कर रहा है.
अथिया शेट्टी ने किया ऐसा कमेंट
केएल राहुल ने अपनी फोटो शेयर की और लिखा, ‘और फिर हम उठेंगे.’ राहुल की इस फोटो पर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) की बेटी एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने कमेंट किया है, जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने स्माइल की इमोजी बनाई है.
लंबे समय से रिलेशनशिप की चर्चा
अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल के बीच रिलेशनशिप की खबरें लंबे समय से चर्चा में हैं. अथिया शेट्टी और केएल राहुल सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के पोस्ट पर कमेंट करते रहते हैं. हालांकि दोनों ने अपने रिश्तों पर खुलकर बात नहीं की है.
2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी टीम इंडिया
बता दें कि टीम इंडिया 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होने वाली है. टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंचकर 10 दिन के क्वारनटीन में रहेगी, इसके बाद ही 18 जून को भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल साउथेम्प्टन में खेला जाएगा. राहुल ने 36 टेस्ट मैच में पांच शतकों और 11 अर्धशतकों की मदद से 2006 रन बनाए हैं.