News in Brief

Laal Singh Chaddha: विवादों के बीच में फंसी आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. हालांकि अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ये फैंस दर्शकों की कसौटी पर कितनी खरी उतरती है. सोशल मीडिया रिव्यू की बात करें तो इस फिल्म को मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं. कुछ फिल्म की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ को ये फिल्म पसंद नहीं आई. लेकिन क्या आपको पता है इस फिल्म को हिट कराने के लिए आमिर खान ने ऐसी चाल चली जिसका खुलासा उसी दिन हुआ जिस दिन ये फिल्म रिलीज हुई. खास बात है कि इस बात की भनक फैंस को कानों कान तक नहीं लगी.

हर बार पहनी एक ही शर्ट

आमिर खान (Aamir Khan) को मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है. लेकिन इस बार जब उनकी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ विवादों के बीच फंसी तो एक्टर ने फिल्म को हिट कराने के लिए एक ऐसा नायाब तरीका ट्राई किया जिसके बारे में किसी को भी पता नहीं चला. ये तरीका अपनी लकी शर्ट को कई बार पहनना है. आमिर खान की इस लकी शर्ट का कलर पिंक है जिसे वो तीन बार अलग-अलग मौके पर पहने हुए दिखे.

 

aamir khan

 

जानें कब-कब पहनी सेम शर्ट

आमिर खान (Aamir Khan) तीन मौकों पर एक ही शर्ट को पहने कैमरे में कैद हुए. आमिर खान ने ये पिंक कलर की हॉफ स्लीव शर्ट ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहनी. इससे पहले फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर और उससे पहले अपने बर्थडे सेलिब्रेशन में. खास बात है कि आमिर इस शर्ट को सेम तरीके से तीनों बार पहने दिखे. इस पिंक शर्ट के अंदर एक्टर व्वाइट कलर की टी-शर्ट पहने नजर आए. ये तीनों ही मौके आमिर खान के लिए काफी खास थे और इसी वजह से आमिर अपनी इस लकी शर्ट को खास मौके पर पहने हुए कैमरे में कैद हुए.

 

aamir khan

अक्षय कुमार से टकराए आमिर खान

‘रक्षा बंधन’ यानी कि 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़े एक्टर्स की फिल्म रिलीज हुई, लिहाजा बॉक्स ऑफिस की जंग कौन जीतेगा ये तो पहले दिन का कलेक्शन ही बताएगा. एक ओर जहां आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज हुई तो वहीं अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ रिलीज हुई.

 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर