News in Brief

नई दिल्ली: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 8वीं किस्त 14 मई को पीएम मोदी द्वारा जारी कर दी गई है. इस योजना के तहत 9.5 करोड़ किसान परिवारों के खातों में 19,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. हालांकि, अभी भी कुछ ऐसे किसान हैं जिनके खाते में अभी तक किस्त के पैसे नहीं पहुंचे हैं, लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है. दरअसल, सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. जिस पर आफ शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा आप क्षेत्र के लेखपाल और कृषि अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- जानें ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर क्यों बना होता है ‘X’ का निशान, क्या होता है LV का मतलब?

क्या है पीएम किसान योजना?
पीएम किसान योजना के तहत जरूरतमंद किसानों को 6,000 रुपए प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ दिया किया जाता है, जो चार-चार महीने की अवधि में 2,000 रुपए की तीन समान किस्तों में दिया जाता है. हर साल की पहली किस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त एक अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त एक दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है. पैसे सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में डाले जाते हैं. इस योजना के तहत अब तक किसान परिवारों को 1.15 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि दी जा चुकी है. 

ये भी पढ़ें- Adhaar Card: घर बैठे मिनटों में अपडेट करें आधार की डिटेल्स, ये हैं आसान स्टेप्स

यहां कर सकते हैं शिकायत? 
PM किसान योजना से जुड़ी शिकायत करने या जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन नंबर्स पर कर सकते हैं फोन 

पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर- 155261, 0120-6025109 
पीएम किसान टोल फ्री नंबर- 18001155266 
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर- 011-23381092, 011-24300606 
ई-मेल आईडी- pmkisan-ict@gov.in 

ये भी देखें- Viral Video: मस्त होकर बैठे थे बिल्ली और खरगोश, तभी कड़की बिजली फिर हुआ ये…

इन कारणों से अटक जाते हैं किस्त के पैसे
अक्सर ऐसा होता है कि पैसे सरकार की तरफ से ट्रांसफर कर  दिए जाते हैं, पर लाभार्थी के अकाउंट तक नहीं पहुंचते हैं. इसका प्रमुख कारण आपके आधार, अकाउंट नंबर और बैंक अकाउंट नंबर में गलती हो सकता है. हालांकि, किसान रिकॉर्ड में सुधार के लिए आप कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जा सकते हैं या फिर पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.

WATCH LIVE TV