News in Brief

Rishabh Pant Century vs England: टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच की शानदार शुरुआत की है. पहले दिन का खेल टीम इंडिया के नाम रहा. पहले दिन सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बल्ले से निकले, उन्होंने एक शतकीय पारी खेली. पंत का शतक पूरा होने के बाद टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

राहुल द्रविड़ ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

ऋषभ पंत का शतक पूरा होने के बाद टीम इंडिया (Team India) के ड्रेसिंग रूम का माहौल देखने लायक था. इसी बीच हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का पंत के शतक बनाने पर किया सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. हमेशा शांत रहने वाले राहुल द्रविड़ ने आक्रामक अंदाज में पंत के शतक को सेलिब्रेट किया. ऋषभ पंत ने 89 गेंदों पर ही शतक पूरा कर लिया था.

पंत की एक पारी ने बनाए कई रिकॉर्ड्स 

बतौर विकेटकिपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बने हैं. वहीं इस पारी के दौरान उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 छक्के पूरे किए. वे 100 छक्के लगाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय क्रिकेटर भी बन गए हैं. इससे पहले सचिन तेंदुलकर 100 छक्के लगाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज थे, उन्होंने 25 साल की उम्र में ये कारनामा किया था, वहीं पंत ने 24 साल की उम्र में इसउपलब्धि को हासिल किया है. 

ऐसा रहा पहले दिन का खेल 

टीम इंडिया (Team India) ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बना लिए हैं. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने ही बनाए. उन्होंने 111 गेंदों पर 146 रन बनाए. वहीं रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 163 गेंदों पर नाबाद 83 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ी के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. ओपनर शुभमन गिल 17, चेतेश्वर पुजारा 13 रन, हनुमा विहारी 20, विराट कोहली 11 और श्रेयस अय्यर 15 रन बनाकर आउट हुए. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर