नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) का प्रकोप देशभर में जारी है. हालांकि कोविड-19 (Covid-19) के मामले हाल में कम हुए हैं, लेकिन लगातार बढ़ती मौतों के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. सेकेंड वेव में बड़ी संख्या में डॉक्टर्स भी कोरोना की चपेट (420 Doctors Died Due To Corona In Second Wave) में आ गए. पिछले साल के मुकाबले कोरोना से हुई डॉक्टर्स की मौतों के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.

सेकेंड वेव में हुई इतने डॉक्टर्स की मौत

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि कोरोना की सेकेंड वेव में वायरस से संक्रमित होने की वजह से देशभर में 420 डॉक्टरों की मौत हो गई. जबकि इनमें से 100 डॉक्टर्स की मौत तो अकेले दिल्ली में हुई है.

देशभर में कोरोना का कहर जारी

बता दें कि भारत में आज (शनिवार को) भी कोरोना के ढाई लाख से ज्यादा मामले सामने आए. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए 2,57,299 केस रजिस्टर किए गए और 4,194 मरीजों की वायरस की वजह से मौत हो गई. हालांकि इस दौरान 3,57,630 कोरोना संक्रमित लोग रिकवर भी हुए.

जान लें कि भारत में अब तक कोरोना के कुल 2,62,89,290 केस सामने आ चुके हैं, वहीं 2,30,70,365 संक्रमित कोविड से रिकवर हो चुके हैं. जबकि 2,95,525 लोगों की वायरस के कारण मौत हो गई. भारत में इस वक्त कोरोना के 29,23,400 एक्टिव केस हैं.

गौरतलब है कि भारत में वैक्सीनेशन ड्राइव भी तेजी से चल रही है. अभी तक कुल 19,33,72,819 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.

LIVE TV