News in Brief

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) सोशल मीडिया की दुनिया में छाई रहती हैं. फैंस का मनोरंजन करने के लिए वो आए दिन अपने वीडियोज शेयर करती रहती हैं. सनी इस बार अपने फैंस के लिए बेहद खतरनाक चैलेंज लेकर आई हैं, जो आपके लिए कठिन होने वाला है. 

सनी ने पोस्ट किया वीडियो

सनी लियोनी (Sunny Leone) किसी न किसी कारण लाइमलाइट में रहती हैं. इस बार सनी अपने फैंस के लिए कुछ ऐसा लाई हैं उनके पसीने छूट जाएंगे. सनी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कुछ मुश्किल सा बोलती नजर आ रही हैं और फैंस को भी वही लाइनें बोलने के लिए कह रही हैं. 

सनी का चैलेंज

सनी लियोनी (Sunny Leone) वीडियो में  कह रही हैं, ‘रेड रोजेज फॉर रूबी, रेड रूबीज फॉर रोजी’ (Red Roses For Ruby, Red Rubies For Rosy) इस टंगट्विस्टर लाइन को वो स्क्वाट्स के साथ कह रही हैं. ऐसा वो सिर्फ चार बार कर पाती हैं. साथ ही में सनी पूछती हैं, आप कितनी बार बोल सकते हैं? 

सनी लियोनी का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी (Sunny Leone Upcoming Film) फिलहाल MTV के शो स्प्लिट्सविला 13 को होस्ट करती नजर आ रही हैं. वहीं वह जल्द ही फिल्म ‘Shero’ में नजर आएंगी. फिल्म को चार भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है. फिल्म का टीजर 25 मार्च को रिलीज हुआ था. ये Psychological thriller फिल्म है. 

यह भी पढ़ें- Radhika Apte का फिल्म सेट पर हुआ था शोषण, इस मशहूर डायरेक्टर ने बनाई थी मूवी

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें