नई दिल्ली: टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने जांच शुरू कर दी है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की जांच टीम सोमवार शाम को ट्विटर इंडिया (Twitter India) के दो ऑफिस पर जांच और पूछताछ के लिए पहुंची, लेकिन पुलिस की जांच टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा और यहां पर पुलिस को कोई नहीं मिला.

दिल्ली पुलिस ने क्यों की ट्विटर इंडिया के ऑफिस की जांच

दिल्ली पुलिस के PRO चिन्मय बिस्वाल ने बताया, ‘दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की टीम सामान्य प्रक्रिया के तहत ट्विटर इंडिया (Twitter India) को नोटिस देने के लिए उसके दफ्तरों में गई थीं. इसकी जरुरत इसलिए पड़ी, क्योंकि वो जानना चाहते थे कि नोटिस देने के लिए सही व्यक्ति कौन है क्योंकि ट्विटर इंडिया के एमडी की ओर से मिला जवाब बिलकुल सटीक नहीं था.’

क्या है टूलकिट मामला?

टूलकिट से जुड़ा ताजा विवाद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) के आरोप से जुड़ा है. कुछ दिन पहले संबित पात्रा ने कांग्रेस पर टूलकिट इस्तेमाल कर बीजेपी और देश की छवि खराब करने का आरोप लगाया था. हालांकि बाद में ट्विटर ने संबित पात्रा के ट्वीट्स को ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ की श्रेणी में डाल दिया. इसी बात पर दिल्ली पुलिस ने ट्विटर को नोटिस भेजा और जवाब मांगा कि ऐसा लेबल लगाने के पीछे क्या आधार और क्या जानकारी है, इसे ट्विटर साझा करे.

ये भी पढ़ें- भारत में कोरोना की दूसरी लहर को कैलाश विजयवर्गीय ने बताया ‘चीन का वायरल वॉर’

बीजेपी ने कांग्रेस पर उठाए सवाल

बीजेपी ने ट्विटर के साथ-साथ कांग्रेस पर भी सवाल उठाए हैं. बीजेपी नेता अमित मालवीय (Amit Malviya) ने कहा, ‘अगर कांग्रेस का कहना है ये उनका डॉक्यूमेंट नहीं है तो उन्हें इन्वेस्टीगेशन का इंतजार करना चाहिए. लेकिन उन्होंने 2 लोगो के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. इसका क्या मतलब है कहीं न कहीं वो घबराई हुई है. कभी भी कांग्रेस ऐसे बीजेपी के नेताओ को चुप करने में सफल नहीं होगी.

ट्विटर विवाद को लेकर विपक्ष का हंगामा शुरू

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को ट्विटर इंडिया के दो दफ्तरों में तो कोई नहीं मिला, लेकिन टूलकिट (Toolkit) और ट्विटर विवाद को लेकर विपक्ष का हंगामा जरूर शुरू हो गया है. टूलकिट पर बीजेपी और विपक्ष आमने-सामने है, लेकिन इंतजार ट्विटर के रुख का है. ट्विटर का जवाब जब आएगा तब आएगा, लेकिन उससे पहले ही इस मामले में राजनीतिक घमासान जरूर और तेज हो जाएगा.

अखिलेश यादव ने कहा- यह अलोकतांत्रिक और घोर निंदनीय

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई को रेड राज करार दिया है. वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. अखिलेश यादव ने लिखा है, ‘ट्विटर के दिल्ली और गुरुग्राम के ऑफिस पर छापा मरवाना बीजेपा सरकार की गिरती हुई वैश्विक छवि को और नीचे गिराएगा. ये एक अलोकतांत्रिक व घोर निंदनीय कृत्य है. भाजपाई अपने ही बिछाए झूठ के जाल में फंस गए हैं. ये भूल गए हर कोई दाना नहीं चुगता. इस बार बहेलिए को चिड़िया ले उड़ी.

लाइव टीवी