News in Brief

सोनभद्र: कोविड-19 महामारी में आज सबसे ज्यादा जरूरत ऑक्सीजन की है. लोग अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं. बड़े-बड़े लोग दिन रात गुहार लगा रहे हैं, लेकिन ऑक्सीजन की कमी दूर नहीं हो पा रही है. सरकार भी लगातार हर तरह से प्रयास कर रही है. लेकिन मरीजो की बढ़ती संख्या उन सभी इंतजामो पर भारी पड़ रही है. ऐसे में कुछ लोग फरिश्ते की तरह लोगों को ऑक्सीजन रेगुलेटर और ऑक्सीजन की व्यवस्था कर रहे हैं. जिन लोगों को सांसों की जरूरत है, उन तक खुद सांसें पहुंचाने का इंतजाम कर रहे हैं. 

खोला है ऑक्सीजन बैंक
जिले के अनपरा निवासी पंकज मिश्रा ने ऊर्जांचल ऑक्सीजन बैंक खोला है. साथ ही लोगों तक फ्री में ऑक्सीजन सिलेंडर, रेगुलेटर , सेनेटाइजर और मास्क पहुंचा रहे हैं. इतना ही नहीं कोरोना काल में जरूरतमंदों तक खाना बैंक से खाने का इंतजाम भी कर रहे हैं.  बता दें कि संस्था के युवा अपने हाथों से ऑक्सीजन पर लगने वाले रेगुलेटर को तैयार करते हैं. 

प्रशासन का भी करते हैं सहयोग 
संस्था के संयोजक पंकज मिश्रा ने कहा कि इस महामारी में सबसे ज्यादा जरूरत ऑक्सीजन की है. ऐसे में चंद लोगो तक अगर कुछ सांसों का इंतजाम कर सकें, तो उनके परिवारजन बच जाएंगे. हमारा प्रयास है कि हम लोगों की मदद करें. साथ ही प्रशासन का सहयोग करते हुए लोगों तक ऑक्सीजन की व्यवस्था कर सकें. उन्होंने बताया कि संक्रमित लोगों के उपचार हेतु ऊर्जांचल ऑक्सीजन बैंक द्वारा ऑक्सीजन (रिफिलिंग), ऑक्सीजन रेग्युलेटर और ऑक्सीजन मास्क निःशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है. 

मदद के लिए जारी किए हैं फोन नंबर 
पंकज मिश्रा ने बताया कि हम लोगों ने अपने सहयोगियों के सात मोबाइल नंबर जारी किए हैं. जिन लोगों को जरूरत हो इन नंबरों पर 24 घंटे फोन कर सहयोग प्राप्त कर सकते है. 

1- पंकज मिश्रा – 9839298409
2- वी.के. सिंह- 9415115068
3- सद्दाम- 9984854568
4- अंकुश दुबे- 8299427914
5- भोला गुप्ता- 7355401445
6- अनुपम जायसवाल- 9984636007
7- विकास जायसवाल- 8299484225

WATCH LIVE TV