News in Brief

Ranchi: झारखंड में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लगातार तीसरी बार स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि बढ़ाई गई है.

इस बीच. राजधानी के सदर अस्पताल से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है. जहां ऑक्सीजन सप्लाई में आई तकनीकी खराबी से 3 मरीजों की मौत हो गयी है. गुरुवार सुबह सदर अस्पताल में मोक्स रेगुलेटर लीकेज के कारण अचानक फट गया. इससे करीब सवा घंटे तक आईसीयू में ऑक्सीजन की सप्लाई रुक गई.

इस घटना के तुरंत बाद ऑक्सीजन फ्लो प्रेशर 50 से 12 तक पहुंच गया. कुछ ही समय में गंभीर स्थिति में वेंटिलेटर पर व हाई फ्लो सपोर्ट वाले 2 मरीजों ने दम तोड़ दिया जब तक इसे ठीक किया गया एक और मरीज की जान चली गई.

वार्ड में जंबो सिलेंडर था, जिसे कनेक्ट करने का भी प्रयास किया गया. लेकिन, तब तक 3 मरीजों की यहां मौत हो गई. मरीजों के परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ऑक्सीजन के अभाव में मरीजों ने उनके सामने तड़प-तड़प कर प्राण त्याग दिए. फिलहाल तीन मरीजों के मौत से बाकी परिजनों में भी दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें-  शादी के 7 दिन बाद ही Corona से दूल्हे की मौत, आंसुओं में धुल गए दुल्हन के हाथों की मेहंदी

ज्ञात हो कि पिछले 24 घंटे में पूरे झारखंड में 6974 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. रांची से मिले 1235 पॉजिटिव मामले,राज्य में आज 133 संक्रमितों की मृत्यु, इसके साथ ही झारखंड में कुल 270089 पॉजिटिव मामले, 60633 सक्रिय मामले, 205977 ठीक, अब तक राज्य में कुल 3479 मौतें हुई हैं.

इसके अलावा, झारखंड में कोरोना पर काबू पाने के लिए सरकार ने सख्ती के साथ ही टेस्टिंग बढ़ाने का भी फैसला किया है. आरटी पीसीआर ट्रूनेट और रैपिड एंटीजन के माध्यम से कोरोना कि जांच की जा रही है. मास टेस्ट ड्राइव में 88695 लोगों की जांच की गई जांच में 81721 की रिपोर्ट नेगेटिव आई. रिम्स में 2077 लोगों की सैंपल जांच की गई जिसमें 428 लोग संक्रमित पाए गए 1647 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई.