News in Brief

नई दिल्ली: पाकिस्तान के क्रिकेटर सलमान बट (Salman Butt) ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) की जमकर आलोचना की है. वॉन सोशल मीडिया पर अकसर विवादित बयान देते रहते हैं. इस बार तो उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक विवादित बयान दिया और केन विलियमसन (Kane Williamson) से भी तुलना की.

जिसके बाद वसीम जाफर (Wasim Jaffer) बीच में कूद गए और उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया. अब पाकिस्तान के सलमान बट (Salman Butt) ने उनको लताड़ा है.

सलमान बट ने वॉन को लताड़ा

सलमान बट (Salman Butt) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘कोहली एक ऐसे देश से आते हैं वहां की जनसंख्या बहुत ज्यादा है. इसके अलावा उनका प्रदर्शन बहुत बेहतरीन है. इस वक्त कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक है, इस दशक का कोई क्रिकेट अभी तक इतने शतक नहीं मार सका है’.

उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा वह बल्लेबाजी की रैंकिंग में भी लंबे समय तक हावी रहे हैं और उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा है. ऐसे में मुझे समझ नहीं आता की किसी से तुलना की क्या जरूरत है.

सलमान बट (Salman Butt) ने कहा, ‘और देखों किसने इन दोनों की तुलना की? माइकल वॉन. वो इंग्लैंड के बहुत ही शानदार कप्तान थे. वो टेस्ट के अच्छे बल्लेबाज थे लेकिन उन्होंने वनडे में एक भी शतक नहीं लगाया. बतौर ओपनर अगर अपने एक भी शतक नहीं लगाया हो तो बात करने का कोई मतलब नहीं है. उनकी आदत है कुछ न कुछ बोल कर विवाद पैदा करने की.

माइकल वॉन ने उगला जहर

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर जहर उगलते हुए एक विवादित बयान दिया. उन्होंने इस बार विराट की तुलना विलियमसन से की. 

वॉन (Michael Vaughan) ने कहा कि अगर केन विलियमसन (Kane Williamson) भारतीय होते तो वो आज दुनिया के बेस्ट खिलाड़ी होते. लेकिन, ऐसा नहीं है क्योंकि आप को ऐसा कहने नहीं दिया जाएगा. क्योंकि आपके पास विराट कोहली हैं और वो विराट कोहली (Virat Kohli) की बराबरी नहीं कर सकते क्योंकि उनके 100 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स नहीं हैं.

वसीम जाफर ने दिया करारा जवाब

वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने पिछले कुछ मौकों पर भी वॉन के बयानों का अपने ही अंदाज में मुंहतोड़ जवाब दिया है. इस बार जाफर ने बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन का सहारा लेते हुए वॉन को दखलअंदाजी करने वाला बता डाला. जाफर ने ट्वीट कर लिखा- ‘अतिरिक्त उंगली ऋतिक के पास है, लेकिन करता माइकल वॉन है’.