News in Brief

नई दिल्ली: किसानों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि केंद्र सरकार आज यानी 10 मई को किसानों के बैक खातों में 8वीं किस्त ट्रांसफर कर सकती है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) की पहली किस्त आमतौर पर 20 अप्रैल तक आ जाती है, लेकिन इस बार थोड़ी देरी हो गई है. 

क्यों हो रही थी देर
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कोरोना संकट की वजह से ही इस बार किस्त आने में देर हो रही है. इसके अलावा जिन अपात्र किसानों को पहले इसका लाभ मिला है, उनसे पैसा वसूलने की प्रक्रिया की गई है. हालांकि प्रक्रिया पूरी होने के बाद करीब 9.5 करोड़ किसानों को पहली किस्त के रूप में कुल 19,000 करोड़ रुपये की राशि जल्द ही जारी कर दी जाएगी.

हर साल मिलते हैं 6 हजार रुपए
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल 3 किस्तों में किसानों को हर साल सरकार 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता (Financial Support to Farmers) करती है.

14 मई से बंगाल के किसानों को मिल सकते हैं पैसे
वहीं, पश्चिम बंगाल में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त किसानों को मिलने जा रही है. इस राज्य के लाभार्थियों को 2,000 रुपये की पहली किस्त 14 मई से मिलनी शुरू हो जाएगी.

किन किसानों को मिलेगा फायदा?

  1. पीएम किसान सम्मान निधि के तहत केवल उन्हीं किसानों को इसका फायदा मिलता है जिनके पास 2 हेक्टेयर यानी 5 एकड़ कृषि योग्य खेती हो. 
  2. अब सरकार ने जोत की सीमा को खत्म कर दी है. खेती योग्य जमीन जिसके नाम से हैं, उन्हीं को पैसे मिलते हैं.
  3. अगर कोई इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करता है तो उसे पीएम किसान सम्मान निधि से बाहर रखा गया है. 
  4. इसमें वकील, डॉक्टर, सीए आदि भी इस योजना से बाहर हैं.

ऐसे चेक करें अपना नाम

  1. सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि का आधिकारिक वेबसाइट https://pmksan.gov.in/ पर विजिट करना होगा.
  2. इसके होम पेज में जाकर आपको Farmers Corner के ऑप्शन में क्लिक करना है. 
  3. यहां आपको Beneficiaries List के ऑप्शन में क्लिक करना होगा. 
  4. फिर आपके सामने एक लिस्ट आएगी. 
  5. इसमें आपको राज्य, जिला, उपजिला, ब्लॉक और गांव सलेक्ट करना होगा. 
  6. इसके बाद आपको Get Report पर क्लिक करना होगा. 
  7. इसमें लाभार्थी की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी फिर आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 10वीं रिजल्ट को लेकर CBSE ने दिल्ली सरकार की मानी यह बात, शिक्षकों को मिलेगी ये राहत

WATCH LIVE TV