News in Brief

Bettiah: कोरोना के कहर में जहां एक तरफ पूरे देश में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा है, वहीं पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज से राहत भरी खबर आई है. यहां ऑक्सीजन गैस उत्पादन के लिए प्रशासन द्वारा प्लांट लगाने की कवायद तेज कर दी गई है.

दरअसल, जिले में बढ़ते प्रभाव और मौत के आंकड़ों को गंभीरता से देखते हुए आईएएस अधिकारी साहिला हीर ने स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक कर पहल में प्रस्ताव पारित किया है. जिसके बाद नरकटियागंज समेत बिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण (एनएचएआई) अब 15 जगहों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाएगा. इसी कड़ी में प्रशासनिक चिकित्सा पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि ‘इस सब डिविजनल हॉस्पिटल नरकटियागंज में एनएचएआई के तरफ से ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है जिससे लोगों में खुशी का माहौल है.’

ये भी पढ़ें- संकट के समय राहुल-लालू की बयानबाजी ऑक्सीजन की कालाबाजारी से ज्यादा खतरनाक: सुशील कुमार मोदी

जानकारी के अनुसार, इसके पूर्व गोपालगंज और मोतिहारी जैसे जगहों पर ऑक्सीजन भरवाने जाने की मजबूरी थी जो अब नही होगी और लोगों को दूर नहीं जाना पड़ेगा. इससे दूर दराज क्षेत्रों खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के साथ नगरवासियों को ऑक्सीजन की किल्लत महसूस नही होगी.

डॉ सुनील कुमार ने बताया कि ‘अस्पताल और आइसोलेशन वार्ड के बीच में काफी खाली जगह है उसी में से 11 बाई 5 फिट जगह को एसडीएम साहिला हीर और चिकित्सा पदाधिकारी ने चिन्हित किया है और यहीं पर यह प्लांट लगाया जाएगा.’ आगे उन्होंने बताया कि ‘यहां से ऑक्सीजन रिफिल करके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों और बेतिया जिले के विभिन्न क्षेत्रों जैसे बगहा, सिकटा, गौनाहा लौरिया, रामनगर समेत मैनाटांड़ व अन्य जगहों पर सप्लाई किया जाएगा.’

ये भी पढ़ें- बाढ़ व सुखाड़ से निपटने की पूरी तैयारी रखें: नीतीश कुमार

एमओ ने बताया कि ‘जिले के एकमात्र नरकटियागंज में ही यह प्लांट लगाया जा रहा है जो गौरव की बात है.’
बता दें कि अनुमंडल अस्पताल नरकटियागंज में ईलाज कराने आए मुख्तार अंसारी ने बताया कि ‘बहुत देर हो चुकी है. कोरोना एक साल पहले से ही यहां पांव पसार रहा है.  यह प्लांट बहुत पहले ही लग जाना चाहिए, कई मौते हो चुकी है तब जाकर सरकार और प्रशासन जगा है.’

बहरहाल इस पहल की सराहना सभी कर रहे हैं ताकि इस वैश्विक संक्रमण और महामारी इमरजेंसी जैसे हालात में ऑक्सिजन की कमी न हो.

(इनपुट- इमरान अज़ीज़)