News in Brief

झालावाड़ः मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ शहर के मोटर गैराज इलाके के रत्न निधि मेडिकल और जनरल स्टोर के संचालक पंकज शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को सुबह एक व्यक्ति की दुकान पर आया, और उसने कहा कि समीप के जैन मंदिर के पंडित ने कहा है कि उनके पास 10 रु की 12 गड्डियां और 20 रुपए की एक गड्डी के कुल 14 हजार रुपए खुल्ली राशि है, जो आप ले आएं. ऐसे में दुकानदार ने दुकान के कर्मचारी दिनेश लोधा को 14 हजार रुपए देकर उस व्यक्ति के साथ जैन मंदिर भेज दिया. कर्मचारी ऊपर जैन मंदिर के पंडित के पास गया. 

खुल्ले रुपए मांगे, तो उसने कहा कि मैंने यहां से किसी को नहीं भेजा. ऐसे में कर्मचारी मंदिर की पहली मंजिल से उतर कर नीचे आया. बाइक लेकर वापस दुकान के लिए रवाना होने लगा, इसी बीच बाइक पर बैठते ही वह अज्ञात बदमाश कर्मचारी के जेब में रखे 14 हजार रुपए छीन कर मौके से फरार हो गया. कर्मचारी ने सारी घटना दुकान पहुंचकर मालिक को बताई, जिसके बाद दुकान संचालक पंकज शर्मा ने कोतवाली थाने पहुंचकर मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी बदमाश की तलाश में जुट गई है.

Reporter- Mahesh Parihar

मैंने सहमति से बनाए संबंध फिर भी किया रेप का केस, इसलिए दे रहा हूं जान, लिखकर फंदे से लटका युवक

जयपुर से सागवाड़ा पहुंचा जांच दल, पंचायत समिति के बंद कमरों में घंटो चली खोज-बीन

पने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें