News in Brief

Patna: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के एक्टिव मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है. लेकिन, इस बीच बिहार के लिए एक अच्छी खबर है कि यहां कल (शुक्रवार) के मुकाबले आज (शनिवार) को संक्रमण के कम मामले सामने आए हैं.

यहां पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 12,948 मामले सामने आए हैं. एक बार फिर से राजधानी पटना में संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं. बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 2498 नये केस मिले हैं. 

बिहार में पटना समेत सर्वाधिक प्रभावित 10 जिले ये हैं
बिहार में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 2498 मामले पटना में सामने आए हैं. इसके अलावा, नालंदा में 740, बेगूसराय- 586, प चंपारण – 578, समस्तीपुर – 560, वैशाली – 481, मुजफ्फरपुर – 480, कटिहार – 458, गया – 419, मधुबनी – 402 मामले सामने आए हैं.

कोरोना के टेस्टिंग पर भी सरकार कर रही है फोकस
बिहार में संक्रमण से निपटने के लिए राज्य सरकार अपने स्तर पर कई ठोस कदम उठा रही है. बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने 15 मई तक कोरोना पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है. साथ ही सरकार ने राज्य में टेस्टिंग बढ़ाकर संक्रमितों की पहचान कर कोरोना को रोकने का फैसला लिया है. शनिवार को राज्य में कुल 1 लाख 8 हजार 10 कोरोना के टेस्ट हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Good News: बिहार में 18+ वालों को इस तारीख से लगेगा टीका, जानें कहां होगा वैक्सीनेशन
 
बिहार में 18 साल से अधिक वालों को कल से लगेगा वैक्सीन
राज्य सरकार ने इसके साथ ही वैक्सीनेशन को बढ़ाने पर भी जोर दिया है. राज्य में कल यानी 9 मई से 18 साल से अधिक वालों के लिए भी वैक्सीनेशन शुरू करने का फैसला लिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार राज्य में 18-44 साल की उम्र वाले लोगों के लिए टीकाकरण 9 मई 2021 से शुरू होगी. टीका लगवाने के लिए पूर्व पंजीकरण और स्लॉट बुकिंग होनी चाहिए.