News in Brief

नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में अपने घर में कुछ बदलाव किए हैं. इन बदलावों के बाद अब बिग बी को परेशानी होने लगी है और उन्होंने अपना गुस्सा ब्लॉग पोस्ट के जरिए जाहिर किया है. 

नहीं मिल रही पिता की ऑटोबायोग्राफी

बंगले में किए गए कुछ खास बदलावों के कारण अमिताभ (Amitabh Bachchan Father) के पिता हरिवंश राय बच्चन की हाथ से लिखी कविताएं मिल नहीं रही हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ब्लॉग में दी. एक्टर ने ब्लॉग में लिखा, ‘पिता जी की ऑटोबायोग्राफी नहीं मिल रही है और पता नहीं कि अब वह कहां है.’

अमिताभ को आ रहा गुस्सा

अमिताभ (Amitabh Bachchan) ने लिखा, ‘ बहुत गुस्सा आ रहा है कि बीते दिनों घर में कुछ बदलाव किए गए हैं , जिसके कारण मुझे पिता जी की कविताएं नहीं मिल रही हैं. वह उनकी ऑटोबायोग्राफी का ही हिस्सा है. मुझे बिल्कुल भी एहसास नहीं था कि यह घटना मुझे इस कदर परेशान कर सकती है. यह एक तरह से लापरवाही है. आप किसी चीज को एक जगह रख दिए हैं और जब आप वापस से उसे ढूढ़ने जा रहे हैं तो मिल नहीं रही है या आप भूल गए हैं.’

अमिताभ की फिल्में

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ (Amitabh Bachchan) जल्द ही गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) 13’ के साथ टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं. अमिताभ बच्चन के खाते में इस वक्त बहुत सी फिल्में हैं, जिनमें – ‘गुड बाय’ , ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘झुंड’, ‘चेहरे’ और ‘मेडे’ शामिल है.

यह भी पढ़ें- शादी के बाद इस एक्ट्रेस को नहीं मिल रहा काम, अब आधी की अपनी फीस

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें