News in Brief

Jaipur : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कोरोना को लेकर फिर से अपील की है. सीएम ने कहा कि आप अपनी जान पर खेलकर ऑक्सीजन, दवाईयां और बाकी दूसरी व्यवस्थाओं के बारे में दिन-रात खबरें दे रहे हैं, उसका लाभ तभी देशवासियों को मिलेगा जब मीडिया (Media) लोगों को जागरूक करें कि कोरोना अभी हमसे चार गुना आगे चल रहा है.

ये भी पढ़ें-Rajasthan में 334 मेट्रिक टन Oxygen की खपत, 15 मई तक 795 मेट्रिक टन की जरूरत

CM गहलोत ने कहा कि विशेषज्ञों का भी ये मानना है कि सरकारें चाहे कितना भी मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर ले, ऑक्सीजन बेड्स, आईसीयू बेड्स और वेंटिलेटर की संख्या बढ़ा ले. जब तक कोरोना संक्रमण की चेन नहीं टूटेगी तब तक इसको रोकना बेहद मुश्किल होगा.

सीएम ने कहा कि मीडिया सक्षम है घर-घर संदेश देने में कि लॉकडाउन, सेमी लॉकडाउन, रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा, वीकएण्ड कर्फ्यू आदि का क्या महत्व है, किस प्रकार इनको सफल बनाने के लिए सभी लोग आगे आएं और बिना जरूरी काम के घर से ना निकलें. इसी से कोरोना संक्रमण की चेन टूटेगी और हम इस पर विजय प्राप्त कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें-Rajasthan में बना हुआ है Oxyegn का संकट, CS लगातार कर रहे हैं संकट को दूर करने का प्रयास