News in Brief

नई दिल्ली: एक्टर राहुल वोहरा (Rahul Vohra) अब इस दुनिया में नहीं हैं. कोरोना संक्रमित होने के बाद उनकी मौत हो गई. मौत के बाद उनकी पत्नी ज्योति तिवारी (Jyoti Tiwari) ने ठीक से इलाज ना मिल पाने को उनकी मौत कारण बताया. ज्योति ने राहुल के मरने से पहले का उनका आखिरी वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वो बता रहे हैं कि उन्हें किन दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा था.

बहुत कीमत है इसकी आज
वीडियो मे साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे उन्हें आक्सीजन नहीं मिलने पर घुटन महसूस हो रही थी. वीडियो में राहुल (Rahul Vohra) ने आक्सीजन मास्क उतार कर कहा, ‘इसकी बहुत कीमत है आज के टाइम पर, बिना इसके मरीज ना झटपटाते हैं. कुछ नहीं आता इसमें, कुछ नहीं आ रहा इसमें.’ उन्होंने बताया कि नर्स को शिकायत करने के बावजूद भी उन्हें कोई मदद नहीं मिली.

हर राहुल के लिए न्याय की मांग
पति की वीडियो शेयर कर ज्योति ने न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट मे लिखा, ‘हर राहुल के लिए न्याय, मेरा राहुल चला गया ये सबको पता है, पर कैसे गया ये किसी को नहीं पता. राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ताहिरपुर दिल्ली. इस तरह से इलाज किया जाता है वहां. उम्मीद करती हूं मेरे पति को इंसाफ मिलेगा. एक और राहुल इस दुनिया से नहीं जाना चाहिए.’

चले गए ना प्यार अधूरा करके
बता दें कि राहुल वोहरा (Rahul Vohra) की शादी को छह महीने भी पूरे नहीं हुए थे. वो पत्नी को अकेला छोड़ कर इस दुनिया को अलविदा कह गए. ज्योति गहरे सदमे में हैं उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर लिखा, ‘चले गए ना प्यार अधूरा करके.’ राहुल के एक फैन ने वीडियो पर कॉमेंट करते हुए लिखा, ‘राहुल की मौत नहीं बल्कि उनकी हत्या हुई है.’

ये भी पढ़ें

ट्विटर के बाद इंस्टाग्राम ने भी किया Kangana Ranaut के साथ सौतेला व्यवहार, एक्ट्रेस का फूटा गुस्सा

‘Taarak Mehta…’ फेम इस एक्टर ने तंगहाली में बेचे अखबार, बेटे को है ये बीमारी

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें