रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
देश में रेमडेसिविर के उत्पादन में तीन गुना वृद्धि – श्री मनसुख मंडाविया
रेमडेसिविर का उत्पादन करने वाले संयंत्रों की संख्या भी तीन गुना बढ़ी
Posted On: 04 MAY 2021 1:43PM by PIB Delhi
केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज कहा कि देश में रेमडेसिविर का उत्पादन तेज गति से बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिर्फ कुछ ही दिनों में भारत ने रेमडेसिविर की तीन गुना उत्पादन क्षमता हासिल कर ली है और हम जल्द ही बढ़ती हुई मांग को पूरा कर पाएंगे।
देश में तेज़ गति से रेमडेसिवीर का उत्पादन बढ़ाया जा रहा है I
सिर्फ कुछ ही दिनों में भारत ने रेमडेसिवीर की उत्पादन क्षमता 3 गुना तक हाँसिल की है और जल्द ही बढ़ती हुई मांग को पूरा कर पाएंगे !
PM @NarendraModi जी के नेतृत्व में सरकार द्वारा कोरोना से लड़ने के लिए अथक प्रयास जारी है। pic.twitter.com/hHqpnrxizx— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) May 4, 2021
12 अप्रैल, 2021 को उत्पादन क्षमता 37 लाख थी जो चार मई, 2021 को बढ़कर 1.05 करोड़ हो गयी।
श्री मंडाविया ने बताया कि बढ़ती मांग को देखते हुए रेमडेसिविर का उत्पादन करने वाले संयंत्रों की संख्या भी 20 (12 अप्रैल, 2021) से बढ़कर 57 (04 मई, 2021) हो गयी।
देश में #Remdesivir की बढ़ती मांग को देखते हुए भारत रेमडेसिविर का उत्पादन बढ़ा रहा है।
कुछ दिन में ही लगभग 3 गुना रेमेडिसविर उत्पादक प्लांट बढ़ाये जा चुके हैं।
कोरोना हारेगा, जीतेगी ज़िन्दगी
#IndiaFightsCovid https://t.co/86XIMzxrcn pic.twitter.com/5DVv21cPzJ— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) May 4, 2021
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार कोरोना से लड़ने के लिएअथक प्रयास कर रही है।
एमजी/एएम/पीके/डीसी
(Release ID: 1715918) Visitor Counter : 2