News in Brief

वित्‍त मंत्रालय

azadi ka amrit mahotsav

पांचवां जीएसटी दिवस ‘GST@5 साधन, देश के सर्वांगीण विकास का’ विजन के साथ नई दिल्ली में मनाया गया

केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने जीएसटी के 5 साल पूरे होने पर मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्षता की

सीबीआईसी ने जीएसटी की सफलता गाथा में योगदान करने वाले करदाताओं को सम्मानित किया

पांचवें जीएसटी दिवस पर 32 अधिकारियों को प्रशस्ति प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया

Posted On: 01 JUL 2022 6:43PM by PIB Delhi

भारत सरकार ने आज 5वां जीएसटी दिवस ‘GST@5 साधन, देश के सर्वांगीण विकास काविजन के साथ मनाया। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम की अध्यक्षता की और वित्त राज्यमंत्री श्री पंकज चौधरी इस अवसर पर सम्मानित अतिथि थे। वित्त मंत्रालय, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Picture 1

केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने इस अवसर पर कहा कि जीएसटी इन पांच वर्षों में हर संभव चुनौती की कसौटी पर खरा उतरा, चाहे वह तकनीकी चुनौती हो या महामारी से उत्‍पन्‍न चुनौती। वित्त मंत्री ने अधिकारियों की सराहना की कि उन्‍होंने स्वचलन में आवश्यक संभावित बदलावों के संबंध में कारोबारियों द्वारा निरंतर दिए गए सुझावों पर काफी ध्‍यानपूर्वक गौर किया। श्रीमती सीतारमण ने जीएसटी को लागू करनेऔर समय की मांग को पूरा करने के लिए समय पर संशोधन कैसे किए गए हैंसे संबंधित पांच विषयों पर प्रस्तुति‍ देने के लिए कारोबार जगत के पांच प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया। वित्त मंत्री ने सीबीआईसी के उन अधिकारियों की सराहना की जो वर्ष 2017 से ही जीएसटी को सुचारू रूप से लागू करने के लिए कड़ी मेहनत करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी संग्रह निरंतर अत्‍यंत उत्साहजनक है जो सभी अधिकारियों के प्रयासों का ही सुखद परिणाम है। श्रीमती सीतारमण ने महामारी के दौरान जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वित्त मंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि जून, 2022 में सकल जीएसटी संग्रह 1.44 लाख करोड़ रुपये रहा है जो कि पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 56 प्रतिशत अधिक है।

Picture 2

Picture 17

वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी ने जीएसटी की मुख्य विशेषताओं, विभिन्न करों को हटाने और एक राष्ट्र एक करकी अवधारणा को लागू करने पर प्रकाश डाला। राज्य मंत्री ने प्रतिनिधियों द्वारा पेश की गई पांच प्रस्तुतियों की सराहना की, जिसमें जीएसटी की मुख्य विशेषताओं और इन पांच वर्षों की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी थी।    

Picture 3

राजस्व सचिव श्री तरुण बजाज ने जीएसटी पर प्रस्तुति देने वाले व्यापार के पांच प्रस्तुतकर्ताओं की सराहना की। उन्होंने अनुकरणीय सेवा के लिए जीएसटी दिवस पर प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सीबीआईसी व्यापार जगत द्वारा दिए गए सुझावों के प्रति उत्तरदायी है और समाधान देने के लिए इस पर काम करेगा।

Picture 4

सीबीआईसी के अध्यक्ष श्री विवेक जौहरी ने कहा कि अपनी प्रस्तुतियों में व्यापार प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सभी सुझावों को विधिवत रूप से लिख लिया गया है। अध्यक्ष ने कहा कि जीएसटी परिषद आवश्यकता के अनुरूप बदलाव कर रही है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि जीएसटी लागू होने के बाद एनएसीआईएन केंद्र और राज्य सरकार, दोनों के अधिकारियों के लिए सबसे बड़े प्रशिक्षण कार्यक्रमों में से एक का आयोजन कर रहा है। दुनिया में किसी भी अन्य संघीय व्यवस्था की तुलना में भारतीय जीएसटी का प्रारूप सबसे सफल प्रारूपों में से एक सिद्ध हुआ है। सीबीआईसी आने वाले समय में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और बेहतर डेटा विश्लेषण के उपयोग को बढ़ाएगा।

Picture 5

सदस्य, जीएसटी श्री डीपी नागेंद्र कुमार ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि केंद्र और राज्य दोनों जीएसटी व्यवस्थाएं, बेहतर कर प्रशासन और करदाताओं की सुविधा के लिए बदलाव करने पर लगातार काम कर रही हैं।

Picture 6

इस अवसर पर व्यापार और उद्योग के विषयगत समूहों द्वारा प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिन्होंने पिछले 5 वर्षों में जीएसटी के 5 प्रमुख स्तंभों पर अपने अनुभव साझा किए।

पहली प्रस्तुति मुंबई के व्यापार प्रतिनिधियों की टीम द्वारा दी गई थी। काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशंस लिमिटेड की सीईओ सुश्री सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने अंतरराज्यीय व्यापार पर जीएसटी के प्रभाव पर बेहतरीन प्रस्तुति दी। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि जीएसटी अंतर-राज्यीय व्यापार की दिशा में एक क्रांति है और अंतर-राज्यीय व्यापार अब बहुत बेहतर व सुविधाजनक हो गया है।      

Picture 7

दूसरी प्रस्तुति औद्योगिक विकास समिति, एफटीएसीसीआई-हैदराबाद के अध्यक्ष श्री श्रीनिवास गारिमेला द्वारा दी गई। यह प्रस्तुति सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) पर जीएसटी के प्रभाव से संबंधित थी। श्री गारिमेला ने कहा कि जीएसटी के कारण सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को ऑनलाइन व्यापारिक प्रक्रियाओं का सबसे अधिक लाभ मिला है।

Picture 8

तीसरी प्रस्तुति कामरूप चाय उद्योग की सीईओ तथा फियो की बोर्ड सदस्य सुश्री सोनम कसेरा द्वारा दी गई। यह प्रस्तुति निर्यात पर जीएसटी के प्रभाव से संबंधित थी। सुश्री कसेरा ने कहा कि मुनाफा बढ़ने से सबसे अधिक लाभ व्यापार जगत को हुआ है।

Picture 9

चौथी प्रस्तुति सीआईआई कर समिति के सदस्य तथा मारुति सुजुकी के कार्यकारी सलाहकार श्री डी. डी. गोयल द्वारा दी गई। यह प्रस्तुति प्रक्रियाओं के सरलीकरण के बारे में थी। श्री गोयल ने कहा कि पंजीकरण, निर्बाध आईटीसी, कर के भुगतान, रिटर्न दाखिल करने और रिफंड से संबंधित प्रक्रियाओं के सरलीकरण ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेसको बढ़ावा दिया है।

Picture 10

पांचवीं प्रस्तुति फ्लिपकार्ट के कराधान प्रमुख श्री प्रमोद जैन द्वारा दी गई। यह प्रस्तुति  जीएसटी के तहत डिजिटलीकरण और औपचारिकीकरण से संबंधित थी। श्री जैन ने इस तथ्य को रेखांकित किया कि जीएसटीएन, जीएसटी से संबंधित सभी अनुपालनों के लिए एक समग्र मंच है और ई-चालान एक गेमचेंजर साबित हुआ है।

Picture 11

इस कार्यक्रम में जीएसटी पर एक फिल्म- एक कर, एक बाजार@5प्रदर्शित की गई जिसमें अप्रत्यक्ष कराधान व्यवस्था को कारगर बनाने और अनुपालन संबंधी बोझ को कम करने के लिए पिछले पांच वर्षों के दौरान किए गए प्रयासों को दर्शाया गया है।  

Picture 12

माननीय वित्त मंत्री ने करदाता सेवा महानिदेशालय, केंद्रीय अप्रत्यक्ष एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) द्वारा संकलित जीएसटी@5 – साधन देश के सर्वांगीण विकास कानामक एक पुस्तिका का विमोचन किया, जिसमें पिछले 5 वर्षों में  जीएसटी  से संबंधित सुधारों के विभिन्न पहलुओं और डिजिटलीकरण, सरलीकरण, कर चोरी में कमी आदि जैसे लाभों के बारे में वर्णन किया गया है।

Picture 13

5वें जीएसटी दिवस के अवसर पर, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय और प्रत्यक्ष एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने भी राष्ट्र निर्माण में सभी अनुशासित करदाताओं के योगदान को महत्व दिया। अर्थव्यवस्था के सभी उद्योग क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले 50,000 (पचास हजार) अनुशासित करदाताओं की पहचान की गई है। एमएसएमई क्षेत्र अर्थव्यवस्था के विकास का इंजन है और सूक्ष्म उद्यमों में 6 प्रतिशत, लघु उद्यमों में 51 प्रतिशत और मध्यम उद्यमों में 16 प्रतिशत से अधिक भागीदारी से इन उद्यमों की 72 प्रतिशत से अधिक भागीदारी होने से रोजगार सृजन में इसकी सबसे बड़ी भूमिका है। पुरस्कार विजेताओं की श्रेणी में भी इनका उपयुक्त प्रतिनिधित्व रहा है।

कार्यक्रम में वित्त मंत्री ने ऐसे पांच करदाताओं को सम्मानित किया।

Picture 14

इन करदाताओं ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान जीएसटी रिटर्न की शीघ्र फाइलिंग और अपनी जीएसटी देनदारियों के भुगतान का अनुपालन किया है। जीएसटी राजस्व के संग्रह में उल्लेखनीय सुधार के साथ, अनुपालन व्यवहार में स्पष्ट सुधार हुआ है, जो अप्रत्यक्ष कर प्रशासन द्वारा करदाताओं को समय पर रिटर्न दाखिल करने के लिए प्रेरित करने, अनुपालन को सरल और आसान बनाने के लिए किए गए विभिन्न उपायों, डेटा एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा पहचाने गए गलत करदाताओं के खिलाफ सख्त प्रवर्तन कार्रवाई का परिणाम है।

चयनित करदाताओं का राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों के अनुसार वितरण अनुलग्नक- अ के रूप में दिया गया है।

इस अवसर पर माननीय वित्त मंत्री द्वारा उन 32 अधिकारियों को प्रशस्ति प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए जिन्होंने अपनी निरंतर निष्ठा और कर्तव्य के लिए प्रतिबद्धता से जीएसटी के सफल कार्यान्वयन में योगदान दिया है। सूची अनुलग्नक-ब के रूप में संलग्न है।

Picture 16

सीजीएसटी दिल्ली जोन की प्रधान मुख्य आयुक्त सुश्री मल्लिका आर्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया और जीएसटी@5 को एक सफल आयोजन बनाने में करदाताओं के साथ साझेदारी और सभी के प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया।

अनुलग्नक

जीएसटी के तहत मान्यता प्रमाण पत्र से सम्मानित किए जाने वाले करदाताओं का राज्यवार विवरण

राज्य

करदाताओं की संख्या

महाराष्ट्र

10355

गुजरात

4923

कर्नाटक

4606

तमिलनाडु

4099

हरियाणा

3139

उत्तर प्रदेश

3034

दिल्ली

2820

पश्चिम बंगाल

2231

तेलंगाना

2230

राजस्थान

1762

मध्य प्रदेश

1383

आंध्र प्रदेश

1137

केरल

995

ओडिशा

979

पंजाब

969

उत्तराखंड

757

झारखंड

728

असम

655

छत्तीसगढ़

609

बिहार

561

हिमाचल प्रदेश

483

गोवा

314

जम्मू एवं कश्मीर

276

दादरा एवं नगर हवेली

223

चंडीगढ़

202

पुडुचेरी

141

मेघालय

88

सिक्किम

61

त्रिपुरा

56

अरुणाचल प्रदेश

54

मिजोरम

28

नगालैंड

28

अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह

26

मणिपुर

26

लद्दाख

19

लक्षद्वीप

3

कुल

50000

अनुलग्नक

पुरस्कार विजेताओं की सूची

  1. श्री बदरी प्रसाद एम.वी., अपर आयुक्त, सीजीएसटी रांची, प्रमाण-पत्र ग्रहण करेंगे।
  2. श्री निंबा राम, अपर आयुक्त, जीएसटी पॉलिसी विंग
  3. डॉ. प्रवीण कुमार, अपर निदेशक, डीजीएआरएम
  4. सुश्री जयप्रिया धरणीपति, संयुक्त आयुक्त, सीजीएसटी चेन्नई
  5. सुश्री कंगाले शृंखला मोतीराम, संयुक्त आयुक्त, सीजीएसटी दिल्ली
  6. श्री सौरभ डबास, संयुक्त निदेशक, डीजीएचआरडी
  7. सुश्री नैन्सी डिसूजा, संयुक्त निदेशक, डीजीएआरएम
  8. श्री अभिनव कुमार, उप निदेशक, डीजीजीआई
  9. सुश्री नेहा यादव, उपायुक्त, जीएसटी पॉलिसी विंग
  10. श्री दिव्यलोक, उपायुक्त, टीआरयू -1
  11. श्री मनीष देव मिश्रा, उपायुक्त, जीएसटी पॉलिसी विंग
  12. श्री संजीत सिंह, उपायुक्त, सीजीएसटी दिल्ली
  13. श्री राधे कृष्णा, उपायुक्त, सीजीएसटी हैदराबाद
  14. सुश्री प्रीति गोयल, उपायुक्त, सीजीएसटी मुंबई
  15. श्री सौरभ बडाया, उपायुक्त, सीजीएसटी पंचकुला
  16. श्री राजू ओमप्रकाश जेटली, सहायक आयुक्त, सीजीएसटी अहमदाबाद
  17. श्री राजीव रंजन, अवर सचिव, टीआरयू-II
  18. श्री पंकज अरोड़ा, सहायक निदेशक, डीजीटीएस
  19. श्री मिर्जा शाहिद बेग, अधीक्षक, सीजीएसटी भुवनेश्वर
  20. श्री एस वेंकटेश, अधीक्षक, सीजीएसटी बेंगलुरु
  21. सुश्री पी मीनाक्षी, अधीक्षक, सीजीएसटी हैदराबाद
  22. श्री राकेश कुमार, अधीक्षक, सीजीएसटी कोलकाता
  23. श्री अश्विनी कुमार महला, अधीक्षक, सीजीएसटी मुंबई
  24. सुश्री किरण देशपांडे, अधीक्षक, सीजीएसटी पुणे
  25. श्री शैलभ पांडे, अधीक्षक, डीजीएचआरडी
  26. श्री राजेंद्र नाथ झा, अधीक्षक, एनएसीआईएन
  27. श्री नवीन मनचंदा, अधीक्षक, डीजीटीएस
  28. श्री प्रद्युत पुरकायस्थ, अधीक्षक, डीजीजीआई
  29. श्री अनुज कुमार यादव, इंस्पेक्टर, सीजीएसटी तिरुवनंतपुरम
  30. श्री आशीष कुमार यादव, इंस्पेक्टर, डीजी सिस्टम
  31. सुश्री वैशाली खरबंदा, इंस्पेक्टर, डीजीजीएसटी
  32. श्री सुरेंद्र कुमार, कर सहायक, डीएलए

****

एमजी/एएम/आरआरएस/जेके/आर/एसकेएस/एसके                                 

                                                                                                                                          

(Release ID: 1838745) Visitor Counter : 61