News in Brief

विद्युत मंत्रालय

पावरग्रिड ने बेंगलुरु में कोविड 19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया

Posted On: 24 MAY 2021 3:54PM by PIB Delhi

भारत सरकार की महारत्न कंपनी पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (पावरग्रिड) अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों को कोविड-19 महामारी से बचाने के लिए देशभर में टीकाकरण अभियान चला रही है। टीकाकरण शिविर पावरग्रिड के सभी प्रतिष्ठानों में आयोजित किए जा रहे हैं। 

टीकाकरण शिविर दक्षिणी क्षेत्र-II, क्षेत्रीय मुख्यालयों, बेंगलुरु में कर्मचारियों, आरएचक्यू, येलाहांका सब-स्टेशन, आरपीटी एचवीडीसी कार्यालय के आश्रित/गैर-आश्रित परिवार के सदस्यों तथा एएमसी फ्रंटलाइन योद्धाओं के लाभ लिए आयोजित किया गया।

मणिपाल अस्पताल, बेंगलुरु के सहयोग से टीके की लगभग 200 खुराकें दी गईं।

***

एमजी/एएम/एजी/डीवी
 

(Release ID: 1721302) Visitor Counter : 1