रिपोर्ट में बताया गया है कि 13 से 16 वर्ष के तीन लड़के और दो लड़कियां भिखारी को परेशान कर रहे थे और उसे गालियां बक रहे थे. जेम्स गिबन्स ने उन्हें ऐसा करने से रोका, तो सभी उनसे भिड़ गए. इसके बाद जब आरोपी भागने लगे तो गेम्स ने उनका पीछा किया, इस दौरान किसी ने उन्हें चाकू मार दिया. 
 

भिखारी को उत्पाती युवाओं से बचाना Britain के इस शख्स को पड़ा भारी, आरोपियों ने Knife से वार कर मौत के घाट उतारा

फाइल फोटो: द सन