News in Brief

रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय

azadi ka amrit mahotsav

औषध विभाग ने थोक दवाओं को लेकर उत्पादन सम्‍बद्ध प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत ‘अन्य रासायनिक संश्लेषण आधारित केएसएम/ड्रग इंटरमीडिएट्स/एपीआई’ श्रेणी के तहत विटामिन बी-1 के लिए आवेदन आमंत्रित किया

इसके लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 अगस्त, 2022 है

Posted On: 28 JUL 2022 1:32PM by PIB Delhi

20 जुलाई, 2020 को महत्वपूर्ण कुंजी प्रारंभिक सामग्री (केएसएम)/ड्रग इंटरमीडिएट्स और सक्रिय औषध सामग्री (एपीआई) के घरेलू विनिर्माण के लिए पीएलआई योजना को अधिसूचित किया गया था। इस उप-योजना के तहत वित्तीय प्रोत्साहन चार लक्षित हिस्सों में वर्गीकृत 41 चिन्हित उत्पादों की बिक्री पर प्रदान किया जाना है। इसके लिए राउंड I, II और III में कुल 248 आवेदन प्राप्त हुए थे। 4,138.41 करोड़ रुपये के प्रतिबद्ध निवेश और लगभग 10,000 व्यक्तियों को रोजगार प्रदान करने की उम्मीद के साथ इनमें से 51 आवेदकों को मंजूर किया गया है। इस योजना के तहत स्वीकृत 34 उत्पादों के लिए 44,610 एमटी की परिकल्पित क्षमता की तुलना में कुल 92,130 एमटी की प्रतिबद्धता तय की गई है। रासायनिक संश्लेषण (सिंथेसिस) रूट बल्क ड्रग्स के लिए उत्पादन व प्रोत्साहन साल 2022-23 तक है और किण्वन आधारित एपीआई के लिए उत्पादन व प्रोत्साहन वर्ष 2023-24 से है। जून के अंत तक 14 परियोजनाओं को चालू कर दिया गया है।

इस योजना दिशानिर्देशों के तहत योग्य उत्पाद ‘विटामिन बी1‘ को किण्वन आधारित प्रमुख केएसएम/औषधि मध्यस्थ/एपीआईशीर्षक के तहत वर्गीकृत किया गया था और इसके अनुरूप आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

हालांकि, इसके बाद इस बारे में आवेदन प्राप्त हुए कि विटामिन बी1 का निर्माण रासायनिक संश्लेषण के माध्यम से भी किया जा सकता है। इसे देखते हुए योग्य उत्पाद का वर्गीकरण: ‘विटामिन बी1’ को ‘अन्य रासायनिक संश्लेषण आधारित केएसएम/औषधि मध्यस्थ/एपीआई में बदल दिया गया है।

अन्य रासायनिक संश्लेषण आधारित केएसएम/औषधि मध्यस्थ/एपीआईश्रेणी के तहत विटामिन बी1 के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इसके अनुरूप वित्तीय वर्ष 2023-24 से 2027-28 तक के लिए प्रोत्साहन की दर को 10 फीसदी से संशोधित करके वित्तीय वर्ष 2023-24 से 2026-27 तक 20 फीसदी, वित्तीय वर्ष 2027-28 के लिए 15 फीसदी और वित्तीय वर्ष 2028-29 के लिए 5 फीसदी निश्चित किया गया है। इसके लिए योग्य आवेदक https://plibulkdrugs.ifciltd.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन पत्र आमंत्रित करने और योजना दिशानिर्देशों के लिए शुद्धिपत्र दिनांक 26 जुलाई, 2022 की सूचना https://pharmaceuticals.gov.in और https://plibulkdrugs.ifciltd.com पर देखी जा सकती है। इसके लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 अगस्त, 2022 है।

*****

एमजी/एएम/एचकेपी/एसएस

(Release ID: 1845876) Visitor Counter : 12