News in Brief

स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में, डॉ. हर्ष वर्धन ने 74वीं विश्व स्वास्थ्य सभा के सामने कार्यकारी बोर्ड के 147वें और 148वें सत्र का ब्यौरा पेश किया

Posted On: 24 MAY 2021 8:35PM by PIB Delhi

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री और डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. हर्ष वर्धन ने आज 74वीं विश्व स्वास्थ्य सभा के सामने कार्यकारी बोर्ड (ईबी) के 147वें और 148वें सत्र का ब्यौरा पेश किया। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस ने डब्ल्यूएचओ की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी, जिनमें कोविड प्रबंधन के लिए उठाए गए कदम भी शामिल रहे। सभा की अध्यक्षता भूटान के स्वास्थ्य मंत्री ल्योंपो डेचेन वांगमो ने की।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए, डॉ. हर्ष वर्धन ने कार्यकारी बोर्ड के 147वें और 148वें सत्र और कोविड-19 पर प्रतिक्रिया के लिए 5 और 6 अक्टूबर, 2020 को आयोजित विशेष सत्र के प्रमुख बिंदुओं का संक्षिप्त विवरण सामने रखा।

18 जनवरी से 26 जनवरी 2021 तक आयोजित 148वें सत्र की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए, डॉ. हर्ष वर्धन ने कहा कि बोर्ड ने कोवैक्स सुविधा के माध्यम से कोविड-19 टीकों तक निष्पक्ष और समान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए और अधिक प्रयास करने की अपील की थी और डब्ल्यूएचओ को वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन फॉर एनिमल हेल्थ (ओआईई), और फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन (एफएओ) के साथ मिलकर वायरस के जूनोटिक सोर्स (जीव से जुड़ी उत्पत्ति) का पता लगाने के लिए प्रोत्साहित किया था।

डॉ. हर्ष वर्धन ने आगे कहा, “कार्यकारी बोर्ड ने जोर दिया कि तीनों समीक्षा तंत्रों – महामारी के लिए तैयारी व प्रतिक्रिया के लिए स्वतंत्र समिति, कोविड-19 प्रतिक्रिया के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य विनियम 2005 के कामकाज पर समीक्षा समिति की पीठ, और डब्ल्यूएचओ स्वास्थ्य आपातस्थिति कार्यक्रम के लिए स्वतंत्र निगरानी और सलाहकार समिति की पीठ- को भविष्य की निर्णयन-प्रक्रिया के बारे में सूचना देनी चाहिए और सदस्य राज्यों को उन निष्कर्षों को नीतिगत कार्रवाई में ढालने के लिए सचिवालय का मार्गदर्शन करने में सक्रिय भूमिका निभाने की जरूरत है।

डॉ. हर्षवर्धन ने पहले स्तंभ, जो यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज पर केंद्रित है, को मजबूत करने के लिए किए गए फैसलों के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “बोर्ड ने सदस्य राष्ट्रों को डायबिटीज से सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में निपटने के लिए आगे के कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया और सिफारिश की कि 74वीं विश्व स्वास्थ्य सभा को 2013 से 2030 की अवधि के दौरान गैर-संचारी रोगों की रोकथाम व नियंत्रण के लिए वैश्विक कार्य योजना के कार्यान्वयन की रूपरेखा को पेश करने का निर्णय लेना चाहिए। बोर्ड ने महानिदेशक से मुंह में होने वाले रोगों (ओरल डिजीज) से निपटने के लिए एक वैश्विक रणनीति तैयार करने का भी अनुरोध किया था। साथ ही सिफारिश की थी कि स्वास्थ्य सभा को 2021-2030 के लिए ग्लोबल पेशेंट सेफ्टी एक्शन प्लान (वैश्विक रोगी सुरक्षा कार्य योजना) को स्वीकार करना चाहिए। बोर्ड ने एंटी-माइक्रोबियल रेजिस्टेंस पर एक रिपोर्ट पर विचार करने के बाद एक वन हेल्थदृष्टिकोण को अपनाने के महत्व पर जोर दिया और खाने-पीने की वस्तुओं से एंटी-माइक्रोबियल रेजिस्टेंस को सीमित करने और रोकने के लिए कोडेक्स कोड ऑफ प्रैक्टिस की समीक्षा में सदस्य राष्ट्रों की भागीदारी का स्वागत किया।

दूसरे स्तंभ के रूप में स्वास्थ्य आपात स्थितियों पर जोर देते हुए, डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि बोर्ड वैश्विक स्वास्थ्य पर कोविड-19 के प्रभावों पर व्यापक और गहन चर्चा में शामिल है। बोर्ड ने सदस्य राष्ट्रों की ओर से कि गए विभिन्न उपायों पर गौर किया और कोविड-19 दवाओं व टीकों तक सभी की समान पहुंच की गारंटी देने के महत्व को रेखांकित किया, क्योंकि उन्हें वैश्विक सार्वजनिक संपत्ति माना जाता है। बोर्ड ने यह भी सिफारिश की कि 74वीं विश्व स्वास्थ्य सभा को कोविड-19 महामारी के लिए मानसिक स्वास्थ्य की तैयारी और प्रतिक्रिया की रिपोर्ट पर निश्चित तौर पर विचार करना चाहिए और 2013 से 2030 की अवधि के लिए संशोधित व्यापक मानसिक स्वास्थ्य कार्य योजना को स्वीकार करना चाहिए।

डॉ. हर्ष वर्धन ने फोरम को यह भी बताया कि बोर्ड ने नागोया प्रोटोकॉल को लागू करने के सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रभावों पर बनी रिपोर्ट पर गौर किया और सार्वजनिक स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने के लिए, खास तौर पर कोविड-19 महामारी के दौरानसमय पर पैथजन-शेयरिंग (रोगजनकों को साझा करने) की आवश्यकता को स्वीकार किया। पोलियोमायइलाइटिस उन्मूलन, पोलियो संक्रमण नियोजन और पोलियो के बाद प्रमाणन संबंधी रिपोर्ट के बारे में, बोर्ड ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान में जंगली पोलियोवायरस के मामलों में बढ़ोतरी, विभिन्न देशों में टीकाजनित पोलियोवायरस के प्रकोप में विस्तार और कोविड-19 महामारी के व्यवधान के परिणाम में टीकाकरण की दरों में आई गिरावट पर चिंता जताई।

डॉ. हर्ष वर्धन ने 74वीं विश्व स्वास्थ्य सभा के लिए बोर्ड की सिफारिश, स्वास्थ्य के सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय निर्धारकों से निपटने के प्रयासों को मजबूत करने पर एक प्रस्ताव को स्वीकार करनेसामान्य स्वास्थ्य और कल्याण पर केंद्रित तीसरे स्तंभ के बारे में बोर्ड से की गई सिफारिशों पर भी प्रकाश डाला। कार्यकारी बोर्ड ने प्रस्तावित कार्यक्रम बजट 2022 से 2023 पर आई रिपोर्ट पर गौर किया और देशों को बेहतर सहयोग देने पर केंद्रित चौथे स्तंभ के दौरान सतत वित्तपोषण पर समयबद्ध और परिणामोन्मुख कार्यसमूह, सभी सदस्यों के लिए खुला, बनाने का फैसला लिया। यह डब्ल्यूएचओ को अपने संविधान में परिभाषित मुख्य कार्यों को पूरा करने के लिए जरूरी मजबूत संरचनाओं और क्षमताओं को पाने में सक्षम बनाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि शासन के विषयों को मजबूत करने के लिए, बोर्ड ने निस्तारण के निर्णय को स्वीकार करने की सिफारिश करने और निश्चित प्रस्तावों और निर्णयों के लिए नियमों-विनियमों की जरूरत को सुव्यवस्थित करने का फैसला लिया। इसने यह भी सिफारिश की कि 74वीं विश्व स्वास्थ्य सभा उन पहलों को सचिवालय से मिलने समर्थन का स्वागत करने के फैसले को स्वीकार करे, जिसे 30 जनवरी को उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोगों के लिए समर्पित दिवस के तौर पर मनाते हैं।

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि एक वर्ष के भीतर खत्म होने वाली वैश्विक रणनीतियों और कार्य योजनाओं के संबंध में, बोर्ड ने स्वास्थ्य प्रणालियों तक व्यापक, सुलभ और किफायती पहुंच को सुनिश्चित करने और सभी दिव्यांग व्यक्तियों की देखभाल के लिए एक प्रस्ताव को स्वीकार करने की सिफारिश की। बोर्ड ने महानिदेशक से 2022 से 2030 की अवधि के लिए एचआईवी, वायरल हेपेटाइटिस और यौन संचारी संक्रमणों पर वैश्विक स्वास्थ्य क्षेत्र की रणनीति विकसित करने के लिए एक व्यापक परामर्श प्रक्रिया को शुरू करने का भी अनुरोध किया।

उन्होंने डॉ. टेड्रोस और डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह, अध्यक्ष, डब्ल्यूएचओ एसईएआरओ को पिछले वर्ष उनके कार्यालय को दिए गए बहुमूल्य सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए अपने भाषण का समापन किया।

*****

एमजी/एएम/आरकेएस/एसएस

(Release ID: 1721494) Visitor Counter : 1