News in Brief

पंचायती राज मंत्रालय

azadi ka amrit mahotsav

पंचायतों में स्वावलंबी बुनियादी ढांचे वाले गांव पर विषयगत दृष्टिकोण के माध्यम से सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण (एलएसडीजी) पर कल चंडीगढ़ में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन किया जाएगा

उद्घाटन समारोह में पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान, केंद्रीय पंचायत राज राज्य मंत्री श्री कपिल मोरेश्वर पाटिल और पंजाब के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री श्री कुलदीप सिंह धालीवाल शिरकत करेंगे

इस कार्यशाला में देशभर से पंचायती राज संस्थाओं के 1300 निर्वाचित प्रतिनिधि भाग लेंगे

बुनियादी सेवाएं प्रदान करने में उत्कृष्ट पंचायतें गांवों को स्वावलंबी बुनियादी ढांचे के साथ संस्थागत बनाने के लिए अपने अनुभवों और अभिनव मॉडल, रणनीतियों और दृष्टिकोणों को प्रदर्शित और साझा करेंगी

राष्ट्रीय कार्यशाला जमीनी स्तर पर लेंस विषयगत दृष्टिकोण के माध्यम से एलएसडीजी की प्रक्रिया को संस्थागत बनाने के लिए विभिन्न मॉडलों पर पंचायतों को मिलकर सीखने के लिए मंच प्रदान करेगी

यह अंतरराष्ट्रीय संगठन और स्थानीय शासन में कार्यक्रमों के आदान-प्रदान के माध्यम से सूचनाओं/विचारों के आदान-प्रदान का अवसर भी प्रदान करेगा

Posted On: 21 AUG 2022 6:39PM by PIB Delhi

पंचायतों में विषयगत दृष्टिकोणों के माध्यम से सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण (एलएसडीजी) पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन 22-23 अगस्त, 2022 के दौरान चंडीगढ़, पंजाब में किया जा रहा है। इसमें थीम 6- स्वावलंबी बुनियादी ढांचे वाला गांव पर जोर होगा। 22 अगस्त, 2022 को उद्घाटन समारोह में पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान, केंद्रीय पंचायत राज राज्य मंत्री श्री कपिल मोरेश्वर पाटिल और पंजाब के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री श्री कुलदीप सिंह धालीवाल शामिल होंगे। इस कार्यशाला में देश भर से पंचायती राज संस्थाओं के लगभग 1300 निर्वाचित प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस राष्ट्रीय कार्यशाला में 34 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश भाग ले रहे हैं।

इस अवसर पर श्री सुनील कुमार, सचिव, पंचायती राज मंत्रालय; श्रीमती विनी महाजन, सचिव, पेयजल और स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय; श्री विजय कुमार जंजुआ, पंजाब सरकार के मुख्य सचिव; श्री के शिव प्रसाद, वित्तीय आयुक्त, ग्रामीण विकास और पंचायत, पंजाब सरकार और श्रीमती रेखा यादव, संयुक्त सचिव, पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार भी मौजूद रहेंगी।

इस कार्यशाला में उन पंचायतों को जमीनी स्तर पर स्वावलंबी बुनियादी ढांचे वाले गांवों के विषय को संस्थागत बनाने के लिए अपने अनुभवों और अभिनव मॉडल, रणनीतियों, दृष्टिकोणों को प्रदर्शित करने और साझा करने के लिए एक मंच मिलेगा जो सड़क, पेयजल, स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट, स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं औषधालय, सामान्य सेवा केंद्र, स्थानीय बाजार, आंगनवाड़ी केंद्र, पशुधन सहायता केंद्र, सामुदायिक केंद्र के क्षेत्रों में स्वावलंबी बुनियादी ढांचे का विकास करते हुए बुनियादी सेवाएं देने में उत्कृष्ट रहीं हैं।

दो दिन की इस राष्ट्रीय कार्यशाला में राज्य और केंद्र शासित प्रदेश विभिन्न विषयों में जमीनी स्तर पर सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को संस्थागत बनाने के लिए अपने अनुभवों एवं अभिनव मॉडलों, रणनीतियों, और दृष्टिकोणों को प्रदर्शित और साझा करेंगे। पंचायती राज मंत्रालय संशोधित राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कारों पर एक विस्तृत प्रस्तुति भी देगा।

राष्ट्रीय कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) में एसडीजी के विषयों को प्रोत्साहन देने और उन्हें उसी रूप में उतारने के लिए क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण, सर्वोत्कृष्ट अभ्यासों, निगरानी ढांचा के संदर्भ में अनुकरणीय रणनीतियों, दृष्टिकोणों, सम्मिलित कार्यों और नवीन मॉडलों का प्रदर्शन करना होगा।

राष्ट्रीय कार्यशाला जमीनी स्तर पर लेंस विषयगत दृष्टिकोण के माध्यम से एलएसडीजी की प्रक्रिया को संस्थागत बनाने के लिए विभिन्न मॉडलों पर पंचायतों को मिलकर सीखने के लिए एक मंच प्रदान करेगी। इसके अलावा, यह अंतरराष्ट्रीय संगठन और स्थानीय शासन में कार्यक्रमों के आदाना-प्रदान के माध्यम से सूचनाओं / विचारों के आदान-प्रदान का अवसर प्रदान करेगी।

पृष्ठभूमि

पंचायती राज मंत्रालय पंचायतों/पंचायती राज संस्थानों (पीआरआई) में सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण (एलएसडीजी) की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहा है। इसके लिए, पंचायती राज मंत्रालय का यह ईमानदार प्रयास रहा है कि विभिन्न हितधारकों को संपूर्ण सरकारऔर संपूर्ण समाज की सोच के साथ एक मंच पर एक साथ लाया जाए।

पंचायती राज मंत्रालय ने ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों और अन्य संबंधित हितधारकों को सशक्त बनाने के माध्यम से जमीनी स्तर पर सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण (एलएसडीजी) के लिए एक विषयगत दृष्टिकोण अपनाया है। सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण के लिए विषय निम्नलिखित हैं:

  • थीम 1: गांव में गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका
    • थीम 2: स्वस्थ गांव
    • थीम 3: बाल सुलभ गांव
    • थीम 4: जल पर्याप्त गांव
    • थीम 5: स्वच्छ और हरा-भरा गांव
    • थीम 6: स्वावलंबी बुनियादी ढांचे वाला गांव
    • थीम 7: सामाजिक रूप से सुरक्षित और सामाजिक रूप से न्यायसंगत गांव
    • थीम 8: सुशासन वाला गांव
    • थीम 9: महिला हितैषी गांव

संशोधित राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) का मुख्य फोकस पीआरआई के निर्वाचित प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं को एलएसडीजी के विषयगत दृष्टिकोण को अपनाते हुए एसडीजी के प्रभावी वितरण के लिए पर्याप्त ज्ञान और कौशल से लैस करना है।

पंचायत विकास से जुड़ी विभिन्न चुनौतियों जैसे गरीबी, सार्वजनिक स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, लिंग, स्वच्छता, पेयजल, आजीविका सृजन आदि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है जो एसडीजी के साथ जुड़ी हुईं हैं। इसलिए, सुशासन के लिए 9 विषयगत दृष्टिकोणों को अपनाने हुए एसडीजी के स्थानीयकरण में पंचायतों की पहचान प्रमुख खिलाड़ी के रूप में की जाती है।

हाल ही में, पंचायतों में सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए रोडमैप और राज्य कार्य योजना पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ 4-6 जुलाई, 2022 को नई दिल्ली में दो दिवसीय राष्ट्रीय लेखन कार्यशाला का आयोजन किया गया था।

एलएसडीजी को आगे बढ़ाते हुए, पंजाब राज्य में 22-23 अगस्त, 2022 के दौरान थीम 6 – स्वावलंबी बुनियादी ढांचे वाले गांव पर विषयगत दृष्टिकोणों के माध्यम से पंचायतों में सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण (एलएसडीजी) पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

थीम 6 का विजन: स्वावलंबी बुनियादी ढांचा ग्राम-पंचायत को स्वावलंबी बुनियादी ढांचे को प्राप्त करना और सभी के लिए पर्याप्त, सुरक्षित और किफायती आवास और बुनियादी सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करना है। विकास के लिए आधारभूत संरचना महत्वपूर्ण है। यह थीम सड़क, स्ट्रीट लाइट, पेयजल, स्कूल, स्वास्थ्य, स्वच्छता, सामान्य सेवा केंद्र आदि के क्षेत्रों में बेहतर सेवा वितरण के लिए ग्राम पंचायत (जीपी) स्तर पर सहायता प्रदान करने और एक सक्षम वातावरण बनाने पर केंद्रित है।

***

एमजी/एएम/एके/सीएस

(Release ID: 1853476) Visitor Counter : 109