प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने लिज ट्रस को ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने पर बधाई दी
Posted On: 05 SEP 2022 6:13PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लिज ट्रस को ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने पर बधाई दी है। श्री मोदी ने उन्हें उनकी नई भूमिका एवं उत्तरदायित्वों के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा :
“ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने के लिए @trussliz को बधाई। मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत किया जाएगा। आपको आपकी नई भूमिका एवं उत्तरदायित्वों के लिए शुभकामनाएं।”
Congratulations @trussliz for being chosen to be the next PM of the UK. Confident that under your leadership, the India-UK Comprehensive Strategic Partnership will be further strengthened. Wish you the very best for your new role and responsibilities.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2022
****
एमजी/एएम/आर/डीवी
(Release ID: 1856895) Visitor Counter : 49