नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) से जंग के लिए वैक्सीनेशन को सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है और 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. केंद्र और राज्‍य सरकारें मिलकर फ्री में कोरोना टीका (Corona Vaccine) लगवा रही है, वहीं प्राइवेट अस्पतालों (Private Hospital) में भी वैक्‍सीन लगाया जा रहा है.

पहले 250 रुपये ले रहे थे प्राइवेट हॉस्पिटल

वैक्सीनेशन के पहले दो चरण में केंद्र सरकार कंपनियों से कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) 150 रुपये प्रति डोज के हिसाब से खरीद रही थी और सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों के जरिए टीका लगवा रही थी. इस दौरान सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में वैक्सीन लगाई जा रही थी, जबकि प्राइवेट अस्पतालों (Corona Vaccien Price in Private Hospital) को प्रति डोज 250 रुपये प्रति डोल के हिसाब से चार्ज ले रहे थे. हालांकि अब तीसरे चरण में वैक्सीन की कीमत काफी बढ़ गई है.

अब एक वैक्सीन के लिए कितना करना होगा खर्च

अगर आप कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोविशील्ड (Covishield Price) वैक्सीन लगवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 700 से 900 रुपये प्रति डोज खर्च करने होंगे. वहीं अगर कोवैक्सीन (Covaxin Price) टीका लगवाने के लिए 1250 से 1500 रुपये प्रति डोज के हिसाब से खर्च करने पड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना से जंग में कैसे जीतेगा भारत? US के टॉप एक्सपर्ट ने बताया एकमात्र उपाय

प्राइवेट अस्पताल क्यों वसूल रहे हैं इतना पैसा

टाइम्स ऑफ इंडिया ने मैक्‍स अस्‍पताल के प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि कोविशील्ड (Covishield Price) वैक्सीन के लिए प्राइवेट अस्पतालों को जीएसटी और ट्रांसपोर्टेशन खर्च मिलाकर 660 से 670 रुपये खर्च करना पड़ रहा है. वहीं 5 से 6 फीसदी वैक्सीन खराब हो जा रही है. इस तरह अस्पतालों को प्रति डोज का खर्च करीब 710 से 715 रुपये पड़ रहा है. इसके बाद प्राइवेट अस्पताल वैक्‍सीन लगाने के लिए 170 से 180 रुपये चार्ज ले रहे हैं. इसमें हैंड सेनिटाइजर, स्‍टाफ के लिए पीपीई किट्स, बायोमेडिकल वेस्‍ट डिस्‍पोजल आदि का खर्च शामिल है. इस तरह कोविशील्‍ड का नेट कॉस्‍ट 900 रुपये तक पड़ रहा है.

अलग-अलग शहरों में कोविशील्ड की कीमत

शहर अस्पताल कीमत
मुंबई एचएन रिलायंस हॉस्पिटल 700 रुपये
दिल्‍ली, अहमदाबाद, चेन्‍नई, हैदराबाद, कोलकाता अपोलो अस्पताल 850 रुपये
दिल्‍ली, गुरुग्राम, मुंबई मैक्स अस्पताल 900 रुपये

अलग-अलग शहरों में कोवैक्सीन की कीमत

शहर अस्पताल कीमत
हैदराबाद यशोदा अस्पताल 1200 रुपये
दिल्‍ली, गुरुग्राम, नोएडा, जयपुर फोर्टिज हॉस्पिटल 1250 रुपये
हैदराबाद, चेन्‍नई अपोलो अस्पताल 1250 रुपये
मुंबई एचएन रिलायंस हॉस्पिटल 1250 रुपये
गोवा, बेंगलुरु मनिपाल अस्पताल 1350 रुपये
बेंगलुरु बीजीएस ग्‍लेनलीस अस्‍पताल 1500 रुपये
कोलकाता वूडलैंड्स अस्‍पताल 1500 रुपये

देशभर में 24 घंटे में 3.66 नए केस और 3754 मौतें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 3 लाख 66 हजार 161 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 3754 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 26 लाख 62 हजार 575 हो गई है, जबकि 2 लाख 46 हजार 116 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. देशभर में अब तक कोविड-19 से 1 करोड़ 86 लाख 71 हजार 222 लोग ठीक हुए हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों में स्वस्थ होने की दर में गिरावट आई है और यह 82.39 प्रतिशत पहुंच गई है. इसके साथ ही एक्टिव मामले लगातार बढ़ रहे हैं और देशभर में 37 लाख 45 हजार 237 लोगों का इलाज चल रहा है.

लाइव टीवी