रक्षा मंत्रालय
भारतीय नौसेना ने भीमूनिपट्टनम में कोविड केयर केंद्र की स्थापना की
Posted On: 11 MAY 2021 7:12PM by PIB Delhi
दूसरी विनाशकारी कोविड लहर से निपटने में भीमूनिपट्टनम की आम आबादी की सहायता करने के भारतीय नौसेना के प्रयासों के सिलसिले में आईएनएस कलिंग, भीमूनिपट्टनम में 60 बिस्तरों वाला कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया है। इस सुविधा को आंध्र प्रदेश के पर्यटन मंत्री तथा भीमूनिपट्टनम के विधायक श्रीमुत्तमसेट्टी श्रीनिवासाराव ने दिनांक 11 मई 2021 को जनता को समर्पित किया। आईएनएस कलिंग के कमांडिंग ऑफिसर ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में भीमूनिपट्टनम मंडल और आसपास के क्षेत्रों के मध्यम लक्षणों वाले कोविड पॉजिटिव मरीजों को इलाज उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त सुविधाएं हैं। भारतीय नौसेना द्वारा प्रशासकीय व लॉजिस्टिक सहारा एवं भोजन संरक्षण संबंधी सेवाएं तथा चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कोविड केंद्र में तीन डॉक्टर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा उपलब्ध कराए गए 10 नर्सिंग स्टाफ की तैनाती होगी। कोविड केयर केंद्र के रखरखाव और संचालन के लिए पर्यटन मंत्री एवं ज़िला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जी सूर्यनारायण की उपस्थिति में आईएनएस कलिंग के कमांडिंग अधिकारी कमांडर नीरज उदय व भीमूनिपट्टनम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक के बीच एक समझौता पत्रक (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।
कोविड केयर सेंटर में हल्के से मध्यम लक्षणों वाले रोगियों की देखभाल करने के लिए चिकित्सा सुविधाएं हैं। 60 में से 14 बेड में सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के जरिए ऑक्सीजन सपोर्ट की व्यवस्था है। मरीजों को चौबीसों घंटे सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए कोविड केयर सेंटर के निकट डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के लिए उपयुक्त आवास भी प्रदान किया गया है।
भीमूनिपट्टनम में कोविड केयर सेंटर के अलावा राज्य सरकारों के परामर्श से अतिरिक्त सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है।
विदेशों से राहत सामग्री के परिवहन के लिए जहाजों की तैनाती के अलावा पूर्वी नौसेना कमान ने सशस्त्र बलों के कोविड पॉज़िटिव आए पूर्व कर्मचारियों के लिए आईएनएस एकसिला, गजुवाका में 50 बिस्तरों वाला कोविड केयर सेंटर स्थापित किया है, इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में रक्षा नागरिकों द्वारा उपयोग के लिए नौसेना डॉकयार्ड विशाखापत्तनम में एक 200 बिस्तर का कोविड केयर सेंटर भी स्थापित किया है।
****
एमजी/एएम/एबी/एसएस
(Release ID: 1717847) Visitor Counter : 1