रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
म्यूकोर्मिकोसिस के बढ़ते मामलों को देखते हुए एम्फोटेरिसिन बी का नया आवंटन – श्री सदानंद गौड़ा
Posted On: 22 MAY 2021 11:47AM by PIB Delhi
केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री श्री डी वी सदानंद गौड़ा ने घोषणा की कि विभिन्न राज्यों में म्यूकोर्मिकोसिस के मामलों की बढ़ती संख्या की विस्तृत समीक्षा के बाद, एम्फोटेरिसिन-बी की कुल 23,680 अतिरिक्त शीशियां आज सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को आवंटित की गयी हैं।
After a detailed review of rising no. of cases of #Mucormycosis in various states, a total of 23680 additional vials of #Amphotericin– B have been allocated to all States/UTs today.
The Allocation has been made based on total no. of patients which is approx. 8848 across country. pic.twitter.com/JPsdEHuz0W
— Sadananda Gowda (@DVSadanandGowda) May 22, 2021
उन्होंने यह भी बताया कि आवंटन कुल मरीजों की संख्या के आधार पर किया गया है जो देश भर में लगभग 8,848 है।
एमजी/एएम/पीके/डीसी
(Release ID: 1720840) Visitor Counter : 1